ADVERTISEMENTREMOVE AD

JIO, एयरटेल या कोई और? WFH में कौन सा इंटरनेट प्लान है बेहतर?

वर्क फ्रॉम होम के इस दौर में किस कंपनी के कौन से प्लान में मिल रहा है सबसे ज्यादा डेटा, जानिए.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भले ही अनलॉक 4 के तहत सरकार ने कंपनियों को ऑफिस खोलने की अनुमति दे दी हो, लेकिन अभी भी वर्क फ्रॉम होम (WFH) यानी कि घर से काम करना, ज्यादातर ऑफिसों की पहली पसंद बना हुआ है. ऐसे में, कस्टमर्स को लुभाने के लिए सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने सस्ते इंटरनेट प्लान लॉन्च किए हैं. हाल ही में, रिलायंस जियो ने जियोफाइबर का 399 रुपये का मंथली प्लान लॉन्च किया है, जो कि किफायती बताया जा रहा है.

वर्क फ्रॉम होम के इस दौर में किस कंपनी के कौन से प्लान में मिल रहा है सबसे ज्यादा डेटा, जानिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

500 रुपये के नीचे कौन से प्लान हैं अच्छे?

जियोफाइबर

जियोफाइबर ने जो नए प्लान लॉन्च किए हैं, वो 399 रुपये से लेकर 1499 रुपये तक के हैं. 399 रु के प्लान में कस्टमर को 30 mbps की स्पीड और अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलेगी. इसमें अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा.

यहां सबसे खास बात ये है कि जियो इस प्लान का 30 दिन का फ्री ट्रायल दे रहा है. इस फ्री ट्रायल में 150 mbps की स्पीड मिलेगी. जियोफाइबर का ये प्लान किफायती है. जिन लोगों को घर से काम करना है, लेकिन हर पल उन्हें इंटरनेट की जरूरत नहीं है, उनके लिए ये प्लान अच्छा है.

जियो अपने कई प्लान में 100 mbps की स्पीड दे रहा है, लेकिन इन सभी के लिए आपको 500 से ज्यादा रुपये चुकाने होंगे.
वर्क फ्रॉम होम के इस दौर में किस कंपनी के कौन से प्लान में मिल रहा है सबसे ज्यादा डेटा, जानिए.

BSNL भारत फाइबर

500 रुपये से कम में भारत फाइबर का 499 रुपये का प्लान है, जिसमें 20 mbps की स्पीड पर महीने में 100GB डेटा मिलेगा. डेटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड 2 mbps पर आ जाएगी. BSNL ने इस प्लान में डेटा डाउनलोड पर कोई लिमिट नहीं लगाई है. इस प्लान के तहत, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल कर सकते हैं. डेटा के हिसाब से प्लान सही है, लेकिन इसमें स्पीड काफी कम मिल रही है.

0

1000 रुपये के नीचे कौन से प्लान हैं अच्छे?

जियोफाइबर

जियोफाइबर के 1000 रुपये से नीचे दो प्लान हैं, जो कस्टमर की जरूरत के हिसाब से फिट बैठते हैं. कस्टमर 699 रुपये और 999 रुपये का प्लान ले सकते हैं.

  • 699 रुपये - 100 mbps स्पीड
  • 999 रुपये - 150 mbps स्पीड

इन दोनों ही प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा है. 999 रुपये वाले प्लान में कस्टमर को 11 OTT ऐप्स भी मिलेंगे.

वर्क फ्रॉम होम के इस दौर में किस कंपनी के कौन से प्लान में मिल रहा है सबसे ज्यादा डेटा, जानिए.

एयरटेल

एयरटेल के भी 1000 रुपये के नीचे दो प्लान हैं, जिसमें अलग-अलग ऑफर हैं. 799 रुपये का बेसिक प्लान और 999 रुपये का एंटरटेनमेंट प्लान.

  • एयरटेल के बेसिक प्लान में महीने में 150GB इंटरनेट मिलेगा, जिसकी स्पीड 100 mbps तक होगी. इसमें यूजर को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स भी मिलेंगी. साथ ही ऑनलाइन एजुकेशन ऑर्गनाइजेशन शॉ अकैडमी और एयरटेल एक्स्ट्रीम का एक्सेस भी मिलेगा.
  • वहीं, एंटरटेनमेंट प्लान में महीने में 300GB इंटरनेट मिलेगा और स्पीड 200 mbps तक होगी. बेसिक प्लान की तरह इसमें भी यूजर को अनलिमिटेड लोकल और एसटीजडी कॉल और शॉ अकैडमी, एयरटेल एक्स्ट्रीम का एक्सेस मिलेगा. लेकिन इसमें जो अलग से बेनेफिट है, वो है अमेजन प्राइम की मेंबरशिप.
वर्क फ्रॉम होम के इस दौर में किस कंपनी के कौन से प्लान में मिल रहा है सबसे ज्यादा डेटा, जानिए.

वोडाफोन

ब्रॉडबैंड के मार्केट में अभी वोडाफोन पूरी तरह से नहीं उतरा है. वोडाफोन की ब्रॉडबैंड सर्विस YOU अभी केवल कुछ ही शहरों में मिल रही है. 1000 रुपये से नीचे वोडाफोन के दो प्लान हैं, जिसे यूजर सलेक्ट कर सकते हैं.

750 रुपये का ELK प्लान और 850 रुपये का BLACKBUCK प्लान. एयरटेल, जियो के मुकाबले वोडाफोन का प्लान कमजोर है. दोनों ही प्लान में काफी कम इंटरनेट स्पीड मिल रही है. फायदा बस ये है कि यूजर को अनलिमिटेड इंटरनेट मिल रहा है.

ELK प्लान-

  • कीमत: 750 रुपये
  • वैलेडिटी: 30 दिन
  • स्पीड: 20 mbps तक

BLACKBUCK प्लान-

  • कीमत: 850 रुपये
  • वैलेडिटी: 30 दिन
  • स्पीड: 50 mbps तक
वर्क फ्रॉम होम के इस दौर में किस कंपनी के कौन से प्लान में मिल रहा है सबसे ज्यादा डेटा, जानिए.

BSNL भारत फाइबर

BSNL 1000 रुपये के नीचे यूजर को तीन प्लान दे रहा है. इन प्लान में क्या-क्या मिल रहा है, एक-एक कर समझते हैं.

  1. 519 रुपये का प्लान
  2. 629 रुपये का प्लान
  3. 777 रुपये का प्लान
वर्क फ्रॉम होम के इस दौर में किस कंपनी के कौन से प्लान में मिल रहा है सबसे ज्यादा डेटा, जानिए.

BSNL भारत फाइबर के 519 रुपये के प्लान में एक दिन में 3GB डेटा मिलेगा, जिसकी स्पीड 8 mbps तक होगी. इसके बाद स्पीड 1 mbps पर आ जाएगी. इसमें डेटा डाउनलोड पर कोई लिमिट नहीं है. कस्टमर को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स मिलेंगी.

629 रुपये के प्लान में एक दिन में 4GB डेटा मिलेगा. 10 mbps स्पीड मिलेगी, लेकिन डेटा लिमिट पूरी होने के बाद ये घटकर 2 mbps हो जाएगी. इस प्लान में भी डेटा डाउनलोड पर कोई लिमिट नहीं है. कस्टमर को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स मिलेंगी.

777 रुपये के प्लान में महीने में 50 mpbs की स्पीड पर 500GB इंटरनेट मिलेगा. डेटा खत्म होने का बाद स्पीड 2 mbps स्पीड पर आ जाएगी. बाकी प्लान की तरह डेटा डाउनलोड पर इसमें कोई लिमिट नहीं है, और कस्टमर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स कर सकते हैं.

(नोट: इन सभी प्लान्स की कीमत दिल्ली-एनसीआर की है. अलग-अलग शहरों में कीमत बदल सकती है)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×