ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio Bharat 4G Phone: 999 रुपये में लांच होने जा रहा 4G फोन, जानिए क्या है खास ?

रिलायंस जियो ने कहा कि पहले 1 मिलियन जियो भारत फोन के लिए बीटा परीक्षण 7 जुलाई से शुरू होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने सोमवार, 03 जुलाई को जियो 4 जी भारत फोन (Jio Bharat 4G Phone) लॉन्च करने की घोषणा की है. जिसका उद्देश देश भर में डिजिटल उपयोगकर्ताओं की तादाद में बढ़ोतरी करना है. फोन की कीमत केवल 999 रुपये से शुरू होगी. रिलायंस जियो ने कहा कि पहले एक मिलियन जियो भारत फोन के लिए बीटा परीक्षण 7 जुलाई से शुरू होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोन में क्या-क्या फीचर्स हैं ?

स्नैपशॉट
  • जियो भारत फोन प्लान की कीमत महज 123 रुपये प्रति माह है. यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के अलावा 14 जीबी डेटा (0.5 जीबी प्रतिदिन) मिलेगा.

  • बात अगर एनुअल प्लान की करें तो उपयोगकर्ता वार्षिक प्लान को 1,234 रुपये में खरीद सकता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 168GB डेटा (0.5GB प्रति दिन) मिलेगा.

  • अनलिमिटेड कॉल, कैमरा और साथ-साथ JioPay की मदद से UPI भुगतान करने की भी अनुमति देता है.

  • मनोरंजन के विकल्पों में JioCinema, JioSaavan और FM Radio शामिल है.

कैसा दिखता है फोन ?

नया लॉन्च किया गया जियो भारत फोन किसी अन्य फीचर फोन की तरह ही दिखता है. जिसमें कीपैड और स्क्रीन के ठीक नीचे भारत ब्रांडिंग है. रियर पैनल पर एक कैमरा और स्पीकर भी हैं.

0

कब से ले सकेंगे आप फोन

जीयो भारत के पहले सेट में लगभग 10 लाख फोन शामिल हैं. 7 जुलाई से फोन देश भर के खुदरा स्टोरों पर उपलब्ध होगा.

चेयरमैन आकाश अंबानी ने क्या कहा?

चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, "ऐसे समय में जब दुनिया 5जी क्रांति के मुहाने पर खड़ी है, भारत में अभी भी 250 मिलियन मोबाइल फोन उपयोगकर्ता हैं जो 2जी युग में 'फंसे' हुए हैं...."

"6 साल पहले, जब Jio लॉन्च किया गया था, हमने यह स्पष्ट कर दिया था कि Jio इंटरनेट को लोकतांत्रिक बनाने और हर भारतीय को प्रौद्योगिकी का लाभ देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. प्रौद्योगिकी अब कुछ चुनिंदा लोगों के लिए विशेषाधिकार नहीं रहेगी. नया जियो भारत फोन उस दिशा में एक और कदम है. यह नवाचार के केंद्र में है, और यह विभिन्न लोगों के लिए अनुपातहीन और सही मूल्य लाने पर हमारा ध्यान प्रदर्शित करता है."
आकाश अंबानी, चेयरमैन जियो

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×