ADVERTISEMENTREMOVE AD

हट सकता है 'एक्स' टाइमलाइन से लाइक व रीपोस्ट

मस्क ने हाल ही में एक और घोषणा करते हुए कहा कि एक्स यूजर्स के पास जल्द ही वह सुविधा होगी जो उनके फॉलोवर को पिन किए गए पोस्ट देखने की अनुमति देगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एलन मस्क (Elon Musk) ने गुरुवार 7 मार्च को कहा कि वह यूजर्स की फीड से लाइक और रीपोस्ट हटाने जा रहे हैं. अब यूजर्स की टाइमलाइन पर केवल "व्यू काउंट" दिखाई देंगे. एलन मस्क द्वारा ट्विटर की कमान संभलने के बाद से ही इस प्लेटफार्म में अनेकों बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं चाहे वह ट्विटर का नाम बदलकर ‘एक्स’ (X) करना हो या लीगेसी ब्लू टिक को हटाकर इसे पेड ब्लू टीके में बदलना हो, यह सब बदलाव उनके ही कार्यकाल में देखने को मिल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एक एक्स यूजर ने सुझाव दिया कि मस्क को "डिसलाइक" भी जोड़ना चाहिए।

एक्स यूजर ने इस निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि यह " मूर्खतापूर्ण" है और यह लोगों के एक्स से जुड़ाव को कम कर देगा. प्रसिद्ध एक्स हैंडलर डोगेडिज़ाइनर ने सबसे पहले पोस्ट किया था कि एक्स फ़ीड से लाइक और रीपोस्ट की गिनती हटाने पर विचार कर रहा है.

यह आइडिया एक्स यूजर्स को पसंद नहीं आया. एक यूजर ने टिप्पणी की, "इससे जुड़ाव कम होगा क्योंकि लोग उन पोस्टों से जुड़ते हैं जिन्हें वे देख सकते हैं कि उन्हें बड़ी संख्या में लाइक मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने सुझाव दिया कि मस्क को "डिसलाइक" भी जोड़ना चाहिए.

मस्क ने हाल ही में एक और घोषणा करते हुए कहा कि एक्स यूजर्स के पास जल्द ही वह सुविधा होगी जो उनके फॉलोवर को पिन किए गए पोस्ट देखने की अनुमति देगी और यह सुविधा हर 48 घंटे में एक पोस्ट को पिन करने की अनुमति देगी.

"हमारे एल्गोरिदम में एक बदलाव आ रहा है जो यह सुनिश्चित करेगा कि आपके सभी फॉलोअर्स आपके पिन किए गए पोस्ट को देख सकेंगे"
एलन मस्क

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×