आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस कंपनी OpenAI ने ChatGPT के सबसे लेटेस्ट वर्जन के रूप में GPT-4 लॉन्च किया है.
दुनिया अभी तक ChatGPT की काबिलियत पर भरोसा भी नहीं कर पाई थी कि अब इसका एक और वर्जन लोगों को हैरान कर रहा है. नए वर्जन में अब फोटो अपलोड करके भी प्रतिक्रिया मिल सकती है. पहले इसके लिए सिर्फ टेक्सट लिखना पड़ता था. GPT-4 फोटो कंटेंट का अंदाजा लगाकर जानकारी दे सकता है.
इसके अलावा ये फोटो के कैप्शन और डिस्क्रिप्शन भी लिख सकता है, साथ ही इसकी क्षमता 25 हजार शब्दों तक है, जो ChatGPT से आठ गुना ज्यादा है.
ChatGPT को नंबर 2022 में लॉन्च किया गया था, तब से अब तक लाखों लोग इसका इस्तेमाल कर चुके हैं. इसका उपयोग करके लोग गाने, कविताएं लिखने, कंप्यूटर कोड तैयार करने और कुछ मामलों में होमवर्क करने के भी काम आ रहा है.
हालांकि इसके साथ चिंता भी जुड़ी हुई है कि एक दिन ये लाखों नौकरियां खा जाएगा.
बीबीसी के अनुसार, OpenAI ने GPT-4 के सुरक्षा फीचर्स पर 6 महीने तक काम किया है.
GPT-4 शुरू में केवल ChatGPT प्लस सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा, इसके प्रीमियम एक्सेस के लिए हर महीने 20 डॉलर का भुगतान करना पड़ेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)