ADVERTISEMENTREMOVE AD

YouTube की तरह Twitter से भी कमाई का मौका, जानें मोनेटाइजेशन व पेमेंट की शर्त

Twitter Content Monetisation: इसे भारत समेत दुनियाभर के सभी रीजन में जारी कर दिया गया है. यूजर्स को क्रिएटर सब्सक्रिप्शन और Ads रेवेन्यू शेयरिंग दोनों के लिए अप्लाई करना होगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Twitter Content Monetisation: ट्विटर ने ब्रांड नेम बदलने के बाद अब YouTube की तरह Twitter से भी कमाई के ऑप्शन खुल गए हैं, यानि अब इस प्लेटफॉर्म से आप बंपर कमाई कर पाएंगे. ये पैसे X (अब ट्विटर) पर दिखने वाले ऐड्स के बदले मिलेंगे. जैसे YouTube क्रिएटर्स से Ads रेवेन्यू शेयर करता है, ऐसा ही अब X भी करने जा रहा है. खास बात ये है कि यहां कमाई के लिए किसी तरह का वीडियो या कोई रील्स नहीं बनानी होती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कंपनी ने मोनेटाइजेशन को शुरू करते हुए कहा था कि ये यूजर्स के लिए कमाई का एक नया सोर्स हैं. इसे भारत समेत दुनियाभर के सभी रीजन में जारी कर दिया गया है. यूजर्स को क्रिएटर सब्सक्रिप्शन और Ads रेवेन्यू शेयरिंग दोनों के लिए अप्लाई करना होगा.

मोनेटाइजेशन के लिए शर्त?

  • आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.

  • आपके पास एकअकाउंट, एक प्रोफाइल, एक प्रोफ़ाइल फोटो और एक हेडर इमेज के साथ एक कम्पलीट प्रोफाइल होना चाहिए.

  • आपके अकाउंट में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू होना चाहिए.

  • Twitter यानी X पर मोनेटाइजेशन के लिए सबसे पहले आपके पास ब्लू सब्सक्रिप्शन होना चाहिए.

  • इस सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को वेरिफिकेशन बैज मिलता है.

  • इसके अलावा यूजर्स के पास कम से कम 1.5 करोड़ इम्प्रेशन उनके कंटेंट पर होने चाहिए.

  • ये इम्प्रेशन पिछले 3 महीने में ही होने चाहिए.

  • क्रिएटर के पास 500 फॉलोअर्स होने चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैसे कैसे और कब मिलेंगे?

  • Twitter से मिलने वाले पैसों को पाने के लिए आपको सबसे पहले मॉनेटाइजेशन के ऑप्शन पर जाना होगा.

  • ये ऑप्शन आपको साइड मेन्यू में मिल जाएगा.

  • यहां आपको Join and Setup Payouts का ऑप्शन दिखेगा.

  • इस पर क्लिक करते ही आप Stripe पर पहुंच जाएंगे.

  • Stripe एक पेमेंट सर्विस प्रोवाइड है, इसके जरिए ही आप अपनी पेमेंट को विड्रॉ कर सकेंगे.

  • यहां यूजर्स को अपना अकाउंट सेटअप करना होगा.

  • यूजर्स समय-समय पर अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकेंगे.

  • विड्रॉ के लिए यूजर्स के अकाउंट में कम से कम 50 डॉलर होने चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×