रिलायंस ने Jio TV का वेब वर्जन लॉन्च कर दिया है. जियो यूजर्स को अब स्मार्टफोन के अलावा कंप्यूटर और लैपटॉप पर भी जियो टीवी देख सकते हैं. यूजर्स काफी लंबे वक्त से JioTV के वेब वर्जन की मांग कर रहे थे. जियो यूजर्स www.jiotv.com टाइप कर जियो टीवी देख सकते हैं. यूजर्स को वेब वर्जन में जियो टीवी ऐप के सभी कंटेट और टीवी चैनल मिल जाएंगे. Jio TV के वेब वर्जन का इंटरफेस जियो टीवी के इंटरफेस की तरह ही है. इसमें यूजर्स SD और HD चैनल के बीच टॉगल भी कर सकते हैं.
Jio TV पर पुराने कंटेंट भी देख सकेंगे
अगर आप टीवी पर अपना कोई फेवरेट सीरियल नहीं देख पाएं हैं, तो कोई बात नहीं. आप इसे जियो टीवी पर देख सकते हैं. यूजर्स को जियो टीवी के स्पेशल फीचर्स वेब वर्जन में भी मिलेंगे. यूजर्स 7 दिन पुराने कंटेंट को भी इसके जरिए देख सकेंगे. यूजर्स को इसके वेब वर्जन का आनंद लेने के लिए जियो अकाउंट की डिटेल डालनी होगी. 4G सिम कार्ड यूजर्स ही इस सर्विस का आनंद उठा सकते हैं.
जियो यूजर्स के लिए जियो टीवी की ये सर्विस पूरी तरह से फ्री है. इसके लिए उन्हें सिर्फ जियो आईडी से 'लॉग इन' करने के बाद ब्रॉडबैंड कनेक्शन में स्ट्रीम कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)