ADVERTISEMENTREMOVE AD

Spotify म्यूजिक स्ट्रीमिंग साइट भारत में मारने वाली है एंट्री

Spotify India के लॉन्च होने की खबरें अब जोर पकड़ रहीं हैं और इस बार शायद ये तुक्के सही बैठ जायें.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Spotify India के लॉन्च होने की खबरें अब जोर पकड़ रही हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, Spotify ने T-series जैसे भारत के बड़े म्यूजिक बैनरों के साथ डील पूरी कर ली है. रिपोर्ट की मानें, तो Spotify India 2019 के पहले तिमाही में लॉन्च हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस खबर की पुष्टि अभी भी नहीं हुई है, पर Spotify ने अपने पार्टनरों से लॉन्च डेट तक तैयार हो जाने को कहा है.

Spotify दुनिया की सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेयर है और इसके उपभोक्‍ताओं की संख्या 7.1 करोड़ से भी ज्यादा है. ये म्यूजिक सर्विस इसलिए भी खास है, क्‍योंकि ये लोगों के गानों के चयन के मुताबिक प्लेलिस्ट तैयार कर देता है.

Spotify के लिये सबसे बड़ी चुनौती होगी इसकी कीमत. इसकी कोशिश होगी ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर को जोड़ने की.

Spotify जमीनी स्तर पर अपने बिजनेस को शुरू करने की जुगत में लग गया है. इसी मुहि‍म के चलते उसने भारत में अपना ऑफिस खोल, एक कम्युनिकेशन्स एग्जीक्यूटिव भी नियुक्त कर दिया है. अब उसे भारतीय मार्केट के लिए म्यूजिक क्यूरेटर की तलाश है.

भारतीय मार्केट में पहले से ही कई दिग्गज एंट्री मार चुके हैं, जैसे Apple Music और Amazon Prime Music और अपना सब्सक्राइबर बेस भी बना लिया है. दूसरी तरफ Spotify हौले-हौले आ रहा है.

साल की शुरुआत में Spotify के CEO और सह-संस्थापक Daniel EK ने भारत में Spotify को लॉन्च करने के अपने प्लान की पुष्टि की थी.

0
हम इसे भारत और रूस जैसे दुनिया के कुछ बड़े मार्केट में लॉन्च करने के प्लान पर काम कर रहे हैं, जिनकी संगीत संस्कृति बहुत पुरानी है.
Daniel EK, CEO Spotify
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में Spotify का मुकाबला होगा Gaana.com, JioSaavn, Amazon Music इत्यादि से.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×