हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid19 महामारी में भी टॉप 10 ग्लोबल टेक CEO का बोनस 400% बढ़ा- रिपोर्ट

Alphabet और Google के सीईओ सुंदर पिचाई के बोनस में 2020 और 2021 के दौरान 14% की गिरावट हुई

Updated
Covid19 महामारी में भी टॉप 10 ग्लोबल टेक CEO का बोनस 400% बढ़ा- रिपोर्ट
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

19 अप्रैल को जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की टॉप 10 टेक्नोलॉजी कंपनियों के सीईओ के बोनस में 2020 और 2021 के बीच महामारी के दौरान औसतन 400 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, अल्फाबेट और Google के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने 2020 और 2021 के दौरान अपने बोनस में 14 फीसदी की गिरावट देखी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फाइनेंसियल न्यूज पोर्टल Finbold के मुताबिक Broadcom से टैन हॉक इंग्लैंड 3.6 मिलियन से 60.7 मिलियन डॉलर तक 1,586 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी के साथ सबसे अधिक फायदे में रहा.

Oracle की Safra Ada Catz दूसरे सबसे बड़े स्थान पर रहीं, उनके मुआवजे में 999 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना महामारी के बीच टेक्नोलॉजी सेक्टर में महत्वपूर्ण रिटर्न दर्ज करने के साथ, इंडस्ट्री के अधिकारी भी मुआवजे में हाई रैंकिंग पर हैं.

Intel के सीईओ पैट जेल्सिंगर 713.64 प्रतिशत लाभ (22 मिलियन से 179 मिलियन डॉलर तक) के साथ तीसरे स्थान पर थे. इसके बाद Apple के टिम कुक, जिन्होंने 571.63 प्रतिशत (14.7 मिलियन से 98.7 मिलियन डॉलर) की बोनस बढ़ोतरी दर्ज की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Amazon के एंडी जेसी ने 491.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप 5 कैटेगरी में 35.8 मिलियन डॉलर से 211.9 मिलियन डॉलर की बढ़त हासिल की.

अन्य ऑफिसर जिन्होंने अच्छी प्रगति की है, उनमें एनवीडिया के जेन्सेन हुआंग (52.17 प्रतिशत), सिस्को के चक रॉबिंस (9.48 प्रतिशत), और मेटा के मार्क जुकरबर्ग (5.93 प्रतिशत) शामिल हैं.

इसके अलावा Netflix के सीईओ रीड हेस्टिंग्स ने 19.68 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो 43.2 मिलियन से 34.7 मिलियन डॉलर पर आ गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुल मिलाकर 2021 के लिए सेलेक्ट किए एक्जीक्यूटिव का कंपेसेशन 721.13 मिलियन था, जिसमें 2020 के 231.96 मिलियन डॉलर के आंकड़े से 210.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

Finbold की रिपोर्ट में बताया गया कि बोनस में बढ़ोतरी पिछले दो सालों में तकनीकी क्षेत्र के प्रदर्शन का प्रत्यक्ष प्रभाव हो सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×