ADVERTISEMENTREMOVE AD

TikTok की पेरेंट कंपनी बाइटडांस के बैंक अकाउंट फ्रीज, पहुंची कोर्ट

मार्च महीने में बाइट डांस इंडिया के सिटी बैंक और HSBC बैंक के अकाउंट्स को अधिकारियों ने फ्रीज करा दिया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय सरकार ने कथित टैक्स चोरी की वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है. अब कंपनी ने कोर्ट में अपील की है कि इन निर्देशों को रद्द किया जाए. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक कंपनी की दलील है कि इसकी वजह से रोजमर्रा के ऑपरेशंस पर असर पड़ेगा. बाइटडांस ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि- 'हम टैक्स विभाग के फैसले से असहमत हैं, लेकिन हम सरकार का पूरा सहयोग करेंगे.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चीन के साथ सीमा पर तनाव के बाद भारत ने टिकटॉक समेत कई चीनी एप को बैन करने का फैसला किया था. इसके बाद बाइटडांस कंपनी ने भारत में अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. चीन भारत के इस रुख का विरोध करता रहा है और उसका दावा है कि ये कदम WTO नियमों के खिलाफ है.

मार्च में हुए थे दो बैंक अकाउंट फ्रीज

बाइटडांस अभी भी के भारत में करीब 1,300 कर्मचारी हैं. इनमें से ज्यादातर बाइटडांस की विदेशी सेवाओं में योगदान देते हैं. मार्च महीने में बाइट डांस इंडिया के सिटी बैंक और HSBC बैंक के अकाउंट्स को अधिकारियों ने फ्रीज करा दिया था. ये भी कथित तौर पर टैक्स चोरी के चलते किया गया था.

सिटी बैंक और HSBC बैंक के अकाउंट्स के अलावा अधिकारियों ने निर्देश दिए कि इस टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट्स से किसी भी तरह का विड्रॉल ना होने दिया जाए.

0

हाईकोर्ट पहुंची बाइटडांस कंपनी

बाइटडांस की अपील पर जल्द ही मुंबई हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. अपनी याचिका में बाइटडांस ने तर्क दिया है कि उनके अकाउंट में $10 मिलियन ही थे, ये कानूनी प्रक्रिया का अपमान है. सैलरी और टैक्स का भुगतान करने के लिए इन्हें अलब्लॉक किया जाना चाहिए. रॉयटर्स की खबर में बताया गया है कि उन्होंने जिन सूत्रों से बात की वो अपना नाम जाहिर करना नहीं चाहते हैं.

बाइटडांस ने इस खबर के आने के बाद बयान जारी किया है. कंपनी ने बयान में लिखा है कि- 'बतौर कंपनी हम स्थानीय कानूनों और नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम टैक्स विभाग के फैसले से हम असहमत हैं, लेकिन हम सरकार का पूरा सहयोग करेंगे.'

सिटी बैंक, HSBC और वित्त मंत्रालय ने भी अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

पिछले साल टैक्स विभाग ने बाइटडांस कंपनी के डॉक्यूमेंट्स की जांच की थी. इसी के बाद कंपनी के भारतीय बैंक खातों को फ्रीज करने का फैसला किया गया था. सूत्रों का कहना है कि बैंक अकाउंट बंद होने की वजह से कंपनी के कामकाज पर भारी असर पड़ा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×