टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के नए नियम के मुताबिक 1 फरवरी से टीवी देखने के तरीके बदल जाएंगे. अब 1 फरवरी से आपको ट्राई के नए चैनल पैक का चुनाव करना होगा.
नए नियम के मुताबिक, अब आप जितने चैनल देखेंगे, आपको केवल उतना ही पैसा देना होगा. इस नए नियम के तहत आप एक-एक करके चैनलों का चुनाव कर सकते हैं या फिर चैनल पैक भी ले सकते हैं. इसके साथ आप अपने डीटीएच या केबल ऑपरेटर के उपलब्ध कराए गए पैक का भी चुनाव कर सकते हैं.
चैनलों के चुनाव को लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन है. लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए ट्राई ने एक एप्लीकेशन लॉन्च किया है. इस एप्लीकेशन का नाम है ‘चैनल सलेक्टर एप्लीकेशन.’ इस ऐप के जरिए आप अपनी पसंद के चैनल चुन सकते हैं.
ऐसे करें TRAI चैनल सेलेक्टर ऐप का इस्तेमाल
चैनल सेलेक्टर ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप को ट्राई की वेबसाइट पर जाना होगा.
- इस ऐप को ओपन करते ही लिखा होगा 'गेट स्टार्ट', वहां क्लिक करें
- अपना नाम लिखें ( ऑप्शनल है)
- अपना राज्य चुनें (ऑप्शनल है)
- अपनी भाषा चुनें (ऑप्शनल है- यूजर्स एक से अधिक भाषा चुन सकते हैं)
- अपनी पसंद का चुनाव करें ( म्यूजिक, न्यूज, स्पोर्ट, इत्यादी)
- अपने ‘चैनल टाइप’ का चुनाव करें (SD OR HD)
- जो चैनल आप देखना चाहते हैं उसका चुनाव करें
- इसके बाद व्यू सलेक्शन बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपके पसंद की चैनल लिस्ट दिख जाएगी
- आखिर में बिल जनरेट हो जाएगा
इस ऐप में कुल 534 फ्री टू एयर चैनल हैं. यूजर अपनी पसंद के मुताबिक 100 से ज्यादा फ्री टू एयर चैनल का चुनाव कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें 150 रुपये चुकाने होंगे. 150 से ज्यादा फ्री टू एयर चैनल का चुनाव करने पर यूजर को 170 रुपए चुकाने होंगे. ट्राई का ये नया नियम एक फरवरी से लागू हो जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)