टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नए रूल आने के बाद सभी DTH सर्विस प्रोवाइडर ने अपने मौजूदा प्लान बंद कर नए प्लान लॉन्च कर दिए हैं. नए नियमों के तहत, DTH सर्विस प्रोवाइडर टाटा स्काई ने नए चैनल पैक और प्लान निकाले हैं जो ग्राहकों के लिए चैनल चुनने की प्रक्रिया को आसान बनाते हैं.
ट्राई के डीटीएच संबंधी नए रूल में पहले 100 चैनलों के लिए नेटवर्क क्षमता शुल्क (NCF) के रूप में ग्राहकों को 153 रुपए देने होते हैं जिसमें 18 प्रतिशत GST शामिल है.
यहां Tata Sky के नए चैनल पैक और प्लान्स के बारे में जानकारी दी गई है. अगर आप Tata Sky के ग्राहक हैं तो ये ऑफर आपके काम आ सकते हैं.
Tata Sky क्यूरेटेड पैक
टाटा स्काई ने ग्राहकों की सुविधा के लिए रीजनल चैनल पैक तैयार किए हैं. DTH सर्विस प्रोवाइडर के क्यूरेटेड पैक सेक्शन में 'Basic FTA' पैक से शुरू होने वाली 13 कैटेगरी हैं जिनकी कीमत 0 (शून्य) है और इसमें 100 मुफ्त FTA (free-to-air) चैनल शामिल हैं.
इसी में, दूसरी कैटेगरी 'पैन-इंडिया क्यूरेटेड पैक्स' है, जिसमें 31 चैनलों के साथ Hindi Bachat plan के लिए 179 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली 14 स्कीमें उपलब्ध हैं. इस कैटेगरी में सबसे मंहगा पैक Premium Sports English HD plan है जिसकी कीमत 745 रुपये प्रति माह है और इसमें आपको 134 चैनल मिलेंगे.
Tata Sky के रीजनल पैक
टाटा स्काई रीजनल पैक कुल 33 क्षेत्रीय भाषा चैनल पैक ऑफर करता है. इन योजनाओं में FTA चैनल सूची शामिल है जिसकी लागत शून्य है और अन्य प्लान 7 रुपये प्रतिमाह (Gujarati Regional pack) से लेकर 164 रुपये प्रति माह (Tamil Regional HD pack) भी शामिल हैं.
टाटा स्काई के Add On/Mini Packs
जैसा कि नाम से ही पता चलता है, Add On/Mini Packs शैली-आधारित मिनी पैक है जिसे बेस पैक में जोड़ा जा सकता है. इस कैटेगरी में 27 चैनल हैं जिसने क्रिकेट, म्यूजिक, लाइफस्टाइल, मूवी, किड्स जैसे चैनल शामिल हैं. पैक की शुरुआत 0 रुपये प्रति माह (FTA English News), 5 रुपये प्रति माह (Hindi News) और 202 रुपये प्रति माह (Annual Cricket English) तक है.
ब्रॉडकास्टर पैक्स
टाटा स्काई सोनी, जी, डिज्नी, एनडीटीवी, डिस्कवरी जैसे सिंगल ब्रॉडकास्टर से क्यूरेट किए गए चैनल पैक भी दे रहा है. इसमें कुल 16 ब्रॉडकास्टर पैक्स हैं और सबसे सस्ते पैक की कीमत 0.59 रुपये प्रति माह है.
इन पैक्स के अलावा टाटा स्काई के ग्राहक चैनल टैब में जाकर दी हुई कैटेगरी से एक-एक करके चैनल चुन सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)