ट्विटर यूजर्स को अब सावधानी से इसका इस्तेमाल करना होगा. रूल ब्रेक करने पर यूजर्स के अकाउंट से वेरिफिकेशन बैज हटाया जा सकता है. दरअसल ट्विटर इन दिनों वेरिफाइड अकाउंट्स को रिव्यू कर रहा है. उसने नियमों का पालन नहीं करने वाले यूजर्स पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है.
वेरिफाइड अकाउंट की समीक्षा
ऑफिशियल @TwitterSupport अकाउंट से बुधवार रात पोस्ट किया गया है, 'हम वैरिफाइड अकाउंट्स की शुरुआती समीक्षा कर रहे हैं और हम उन अकाउंट्स से वैरिफिकेशन को हटा देंगे, जो हमारे नए गाइडलाइंस को फॉलो नहीं करेंगे. हम लगातार इस सिस्टम की समीक्षा करेंगे और जरूरी कदम उठाएंगे, क्योंकि हम एक नए प्रोग्राम पर काम कर रहे हैं, जिस पर हमें गर्व है.'
ऐसा करने पर हटेगा वेरिफिकेशन बैज
अगर यूजर किसी का डिस्प्ले नेम या बायोडाटा बदलकर जानबूझकर ट्विटर पर लोगों को गुमराह करते हैं. किसी को उत्पीड़न के लिए उकसाते हैं या उसमें शामिल होते हैं, तो इसे हिंसक व्यवहार मानते हुए यूजर के वेरिफिकेशन बैज को सस्पेंड किया जा सकता है.
सस्पेंड है वेरिफिकेशन प्रोसेस
इन दिनों ट्विटर ने अकाउंट वेरिफिकेशन को सस्पेंड कर रखा है. ट्विटर की हाल ही में बनाई पॉलिसी के तहत, कोई यूजर अपने अकाउंट को वेरिफाई करवाने के लिए अप्लाई कर सकता था. अकाउंट वेरिफाई हो जाने के बाद उस पर ब्लू टिक लग जाता है. इससे पहले यह सुविधा केवल सेलिब्रेटी और सरकार से जुड़े लोगों के लिए ही था.
पिछले दिनों ट्विटर ने अमेरिका के वर्जीनिया में श्वेत नस्लवादी आयोजकों का अकाउंट वैरिफाई कर दिया था. इसको लेकर लोगों ने उसकी काफी आलोचना की थी. इसके बाद, ट्विटर ने वैरिफिकेशन बैज को सस्पेंड करने की घोषणा की.
इस महीने की शुरुआत में ट्विटर ने अपनी वेबसाइट को मिसयूज से बचाने के लिए अपनी पाॅलिसी में बदलाव किया था. लेकिन इस दौरान उसने अपने प्लेटफार्म पर एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) समुदायों से जुड़े शब्दों जैसे ‘बायसेक्सुअल’ को सेंसर कर दिया. हालांकि चौतरफा आलोचना के बाद ट्विटर ने इसकी लिए माफी मांगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)