ADVERTISEMENTREMOVE AD

NASA के रोवर ‘पर्सीवरेंस’ ने भेजीं ‘मंगल ग्रह’ की रोचक तस्वीरें

पिछले रोवर्स से अलग पर्सिवियरेंस के कैमरों ने रंगीन मंगल ग्रह की रंगीन तस्वीरें भेजीं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मंगल ग्रह की सतह पर सफलतापूर्वक उतरने के बाद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के रोवर पर्सीवरेंस ने मंगल ग्रह की तस्वीरें जारी की हैं. नासा के रोवर से जारी ये तस्वीरें बेहद अद्भुत हैं. 18 फरवरी को पर्सीवरेंस मंगल ग्रह पर लैंड हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुक्रवार को यूएस की स्पेस एजेंसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, आने वाले कुछ दिनों में पर्सीवरेंस से ली गई कुछ और तस्वीरें और तथ्य भी जारी करेगा. जिनमें पर्सीवरेंस के प्रवेश और उतरने की शॉर्ट मूवी भी शामिल होगी.

पिछले रोवर्स की तुलना में अलग पर्सीवरेंस के कैमरों ने मंगल ग्रह की रंगीन तस्वीरें खींची हैं. पर्सीवरेंस ने अपने हजर्ड कैमरे से फ्रंट और रियर एंगल की तस्वीरें भेजी हैं. जिसके मार्टियन डर्ट में रोवर के व्हील्स दिखाई दे रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना तलाशेगा ‘’पर्सीवरेंस’’

पर्सीवरेंस का मुख्य उद्देश्य मंगल ग्रह से संबंधित एस्ट्रोबायोलॉजी है, जिसमें प्राचीन काल में मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना की तलाश भी शामिल है.

जीवन की संभावना को तलाशने के अलावा पर्सीवरेंस के अन्य मुख्य उद्देश्यों में चट्टानों के सैंपल एकत्रित करके उन्हें धरती पर भेजना है. जिसकी मदद से आगे के मिशन्स के लिए रिसर्च की जाएगी.

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के सहयोग के साथ NASA के इस मिशन के तहत, मंगल पर अंतरिक्ष यान भेजकर, वहां की सतह से मिलने वाले सैंपल्स को एकत्रित करके उन्हें धरती पर भेजा जाएगा, ताकि गहराई से उनका विश्लेषण किया जा सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आने वाले दिनों में इंजीनियर्स रोवर के डेटा पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसमें इसके सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा और विभिन्न उपकरणों का परीक्षण करना शामिल होगा. अगले हफ्तों में पर्सीवरेंस अपनी रोबोटिक क्षमताओं का परीक्षण करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×