आज के समय में ज्यादातर घरों पर आपको DTH की छतरी लगी हुई ही दिखेगी. लेकिन फिर भी कई घर ऐसे हैं, जो आज भी केबल टीवी सर्विस ही इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए लोग DTH सर्विस लेना पसंद कर रहे हैं.
डीटीएच में आप अपने पसंद के पैकेज का चुनाव कर सकते हैं. इसके अलावा, मार्केट में कई ऐसे ऑफर्स भी हैं, जिससे कम से कम एक साल तो ये सर्विस केबल के बराबर खर्च में ही आपको मिल सकती है.
क्या है DTH?
DTH एक ऐसी तकनीक है, जिससे आप बिना तार के टीवी चलाते हैं. इसमें बस छत पर एक छतरी लगाई जाती है. ये छतरी डायरेक्ट सैटेलाइट से सिग्नल लेती है, जिससे आपके टीवी पर चैनल चलते है. इसी कारण से जब बारिश होती है तो DTH काम करना बंद कर देता है, क्योंकि मौसम खराब होने की वजह से सैटेलाइट से आ रहे सिग्नल में बाधा उत्पन होती है.
DTH Service Provider की लिस्ट
- टाटा स्काई
- एयरटेल डिजिटल टीवी
- डिश टीवी
- सन डायरेक्ट
- डीडी फ्री डिश
- इंडिपेंडेंट टीवी
- डीटीएच
एक कनेक्शन से कितने टीवी लगा सकते हैं?
आप एक ही DTH कनेक्शन से घर में एक से ज्यादा टीवी लगा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको हर टीवी के लिए अलग सेट टॉप बॉक्स लगाना होगा. ट्राई के नए नियमों के बाद हाल ही में टाटा स्काई ने अपनी Multi TV Policy में बदलवाव किया है, जिसका नाम ‘Room TV Service’ है. इसके अलावा एयरटेल डिजिटल टीवी और डिश टीवी भी मल्टी टीवी पॉलिसी की सुविधा देते हैं.
Set Top Box क्या है?
सेट टॉप बॉक्स सैटेलाइट से इंफॉर्मेशन लेता है और इसे डिकोड कर टीवी तक पहुंचाता है. इसकी मदद से ही हम डिकोडेड इंफॉर्मेशन को टीवी के माध्यम से देख सकते हैं. इस बॉक्स को Set up unit भी कहा जाता है.
कैसे सेट करें सेट टॉप बॉक्स?
सबसे पहले अपने सेट टॉप बॉक्स में HDMI Connection Port चेक करें. कई टीवी में 2 HDMI Port होते है. इनमें HDMI 1 और HDMI 2 लिखा हुआ होता है. आप इनमें से किसी भी Port का इस्तेमाल कर सकते हैं. HDMI केबल का एक सिरा टीवी में अटैच करें और दूसरा सेट टॉप बॉक्स के HDMI Out में. अब टीवी और STB को ऑन करें. टीवी ऑन करने के बाद बोर्ट सलेक्ट करें. अब जिस HDMI Port का इस्तेमाल किया है, उसे सलेक्ट करें. अब आप Resolution एडजस्ट कर सकते हैं और अपने अनुसार इसमें बदलाव कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)