ADVERTISEMENTREMOVE AD

Whatsapp ‘ग्रुप एडमिन’ को मिलेगा पोस्ट रोकने का अधिकार

‘रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप’ की सेटिंग केवल ग्रुप एडमिन ही सेट कर सकता है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ये बात एक दम सही है कि बॉस, बॉस होता है. अब आप ये सोच रहे होंगे कि व्हाट्सएप की खबर में बॉस कहां से आ गया. तो हैरान न हों व्हाट्सएप अब एक नया फीचर लेकर आया है. जिसमे ग्रुप एडमिन को और अधिक अधिकार मिलने वाले हैं.

इस नए फीचर में व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन चाहे तो वो ग्रुप के मेंबर को ग्रुप में मेसेज, फोटो, वीडियो, जीआईएफ, डॉक्यूमेंट्स और वॉयस मैसेजे पोस्ट करने से रोक सकता है. डब्ल्यूएबीटाइंफो के मुताबिक, व्हाट्सएप ने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम पर वर्शन 2.17.430 में 'रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप' फीचर्स दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप’ की सेटिंग केवल ग्रुप एडमिन ही सेट कर सकता है, इसके बाद एडमिन तो ग्रुप में  नॉर्मल तरीके से फोटो, वीडियो, चैट और दूसरी चीजें भेज सकते हैं, लेकिन दूसरे मेंबर्स को ऐसा करने से  रोक सकते हैं.

'रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप' की सेटिंग अप्लाई कर देने के बाद दूसरे मेंबर ग्रुप में मैसेज को पढ़ तो सकेंगे, लेकिन कुछ भेज नहीं सकेंगे. उन्हें 'मैसेज एडमिन' का बटन दिया जाएगा, जिससे वे अपने मेसेज को ग्रुप एडमिन को भेज सकते हैं, ताकि वो उसे ग्रुप में शेयर करें. ग्रुप एडमिन के अप्रूवल के बाद ही मेसेज को ग्रुप में शेयर कया जा सकेगा.

वाट्सएप ने इसके अलावा आनेवाले अपडेट में 29 फीचर्स, बग फिक्स और नॉर्मल सुधार जारी करने की घोषणा की है. व्हाट्सएप के 1.2 अरब मंथली एक्टिव यूजर्स हैं और यह दुनिया भर में 50 भाषाओं में उपलब्ध है, जिसमें 10 भारतीय भाषाएं भी शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×