विंडोज- XP और माइक्रोसॉफ्ट सर्वर 2003 का इस्तेमाल करने वाले यूजर अब भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट आईआरसीटीसी से टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. आईआरसीटीसी की वेबसाइट को TLS 1.1 और TLS 1.2 में माइग्रेट कर दिया गया है. इसलिए अब आप को ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करना होगा.
दरअसल TLS 1.1 और TLS 1.2 विंडोज- XP और माइक्रोसॉफ्ट सर्वर 2003 को सपोर्ट नहीं करता. इसिलए अब यूजर को टिकट बुक करने से पहले अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड करना होगा. विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 8.1, विंडोज 10 ये सभी ऑपरेटिंग सिस्टम आईआरसीटीसी की साइट पर काम करेंगे. इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम विस्टा भी काम करेगा.
फिलहाल देश भर में विंडोज XP और माइक्रोसॉफ्ट सर्वर 2003 इस्तेमाल करने वाले लोगों की तादाद काफी कम है. अब ज्यादातर लोग विंडोज 7 या विंडोज 10 का इस्तेमाल करते हैं, जो आईआरसीटीसी की साइट पर प्रॉपर काम करेगा.
ऑनलाइन टिकट बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट को अपग्रेड करके यूजर फ्रेंडली बनाया गया था. इसके बाद से ज्यादातर लोग अब ऑनलाइन टिकट बुक करने लगे हैं. इसकी वजह से रेलवे रिजर्वेशन सेंटर पर लगने वाली भीड़ में भी कमी आई है. आईआरसीटीसी की साइट से हर रोज लाखों लोग ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं.
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए यूजर डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट में इस तरह का बदलाव किया गया है.
हाल ही में आईआरसीटीसी ने एयर पैसेंजर के लिए 50 लाख रुपये तक का फ्री-टू-कॉस्ट ट्रेवल इंश्योरेंस शुरू किया है, जिसका फायदा सभी क्लास के पैसेंजर्स को होगा. इसके अलावा एक्सिडेंटल डेथ या परमानेंट डिसेबिलिटी पर पैसेंजर के परिजनों को भी इस इंश्योरेंस का फायदा मिलेगा.
विंडोज सर्वर 2012, विंडोज सर्वर 2012 R2 और विंडोज सर्वर 2016 पर आईआरसीटीसी की अपग्रेडेट वेबसाइट काम करेगी. ई-टिकट प्रणाली की सुरक्षा को देखते हुए आईआरसीटीसी ने यह कदम उठाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)