ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूट्यूब अब नहीं दिखाएगा वीडियो पर डिसलाइक के नंबर

इसका मतलब यह नहीं होगा के अब आपको डिसलाइक बटन नहीं दिखेगा क्योंकि बटन को नहीं हटाया जा रहा हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) अब डिसलाइक (Dislike) नंबर नहीं दिखाएगा. यूट्यूब वीडियो को मिले डिसलाइक की संख्या को प्राइवेट करने जा रही है. यानि अब यूजर्स को डिसलाइक की संख्या नहीं दिखाई देगी, हालांकि क्रिएटर डिसलाइक की संख्या देख सकेंगे.

इसका मतलब यह नहीं होगा के अब आपको डिसलाइक बटन नहीं दिखेगा क्योंकि बटन को नहीं हटाया जा रहा हैं और यूजर उसका चुनाव अपनी पसंद के वीडियो चुनने के लिए कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिएटर्स को सुरक्षित माहौल देने का है लक्ष्य

यूट्यूब का कहना है की वह ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि वह एक सम्मानजनक और ऐसा माहौल देना चाहता है जहां यूजर्स के पास कामयाबी का मौका हो और वह सुरक्षित महसूस कर सके. यह कदम उन तमाम कदमों में से एक कदम होगा जिसकी मदद से क्रिएटर्स को खासकर छोटे क्रिएटर्स को उत्पीड़न से बचाया जा सके.

यह एक वैध कारण माना जा सकता है लेकिन एक नजरिया यह भी कहता है की इससे यूजर्स को यह पता लगने में आसानी हो जाती है के क्या वीडियो देखने लायक है या नहीं.

यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया "न्यू टू यू" टैब भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है ताकि यूजर्स ऐसी सामग्री का पता लगा सकें जो होम फीड पर दिखाई देने वाली सामान्य सिफारिशों का हिस्सा नहीं है.

नया टैब यूट्यूब होमपेज पर मोबाइल, डेस्कटॉप और टीवी डिवाइस पर उपलब्ध है.

कंपनी ने एक बयान में कहा,

"हम 'न्यू टू यू' के बारे में अधिक डिस्क्रिप्शन शेयर करने के लिए उत्साहित हैं. यह एक ऐसी सुविधा है जो आपको सामान्य रूप से देखे जाने वाले अनुशंसित वीडियो से परे नए क्रिएटर्स और नए कंटेंट को सर्च में मदद करती है. 'न्यू टू यू' अब मोबाइल, डेस्कटॉप पर यूट्यूब होमपेज पर उपलब्ध है"
0

इस फीचर से उन लोगों को लक्षित करके नए दर्शकों तक पहुंचने में मदद करने की उम्मीद है, जो उनकी कंटेंट में सबसे अधिक रुचि रखते हैं।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×