ADVERTISEMENTREMOVE AD

Aditi Singh ने रायबरेली में कांग्रेस का किला ढहा कर खिलाया पहली बार कमल

UP Election Results 2022: अदिति सिंह ने 2017 में बीजेपी की लहर के बावजूद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आईं अदिति सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने रायबरेली सदर सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राम प्रताप यादव को 7,175 वोटों से हरा दिया है. इस सीट पर बीजेपी आज तक खाता भी नहीं खोल पाई थी, लेकिन अदिति सिंह के सहारे बीजेपी ने यहां सालों का सूखा खत्म कर लिया है. अदिति सिंह को कुल 1,02,429 वोट मिले हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के राम प्रताप यादव को 95,254 हासिल हुए. कांग्रेस के मनीष चौहान 14,954 वोटों के साथ तीसरे नम्बर पर रहे. रायबरेली कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से लगातार सांसद चुनी जाती रही हैं. इसी लोकसभा क्षेत्र में आने वाली रायबरेली सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी को मिली जीत ऐतिहासिक है. हालांकि, पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज करने वाली अदिति सिंह की जीत का अंतर इस बार काफी कम हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उत्तर प्रदेश चुनाव की सबसे चर्चित सीटों में से एक रायबरेली सदर सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं. अब तक ये सीट कांग्रेस के पास थी, लेकिन कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को अपने गढ़ में ही बड़ा झटका लगा था. 2017 में कांग्रेस उम्मीदवार अदिति सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के मोहम्‍मद शाहबाज खान को 89163 वोटों के अंतर से हराया था, जबकि बीजेपी तीसरे नम्बर पर थी. 2012 में पीस पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले अखिलेश सिंह यहां से लगातार पांचवीं बार विधायक बने थे.

रायबरेली सीट पर 14 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 13 पुरुष और 1 महिला उम्मीदवार थे. अदिति सिंह के सामने समाजवादी पार्टी ने राम प्रताप यादव, जबक‍ि बीएसपी ने मोहम्मद अशरफ को उम्मीदवार बनाया था. जबकि अदिति सिंह के जाने के बाद कांग्रेस ने मनीष सिंह चौहान पर दांव चला था. रायबरेली सदर सीट पर चौथे चरण के दौरान वोटिंग हुई थी. अदिति सिंह ने रायबरेली में जीत का परचम लहरा दिया है. जबकि, कांग्रेस उम्मीदवार मनीष चौहान तीसरे नम्बर पर रहे. कांग्रेस अपने खुद के गढ़ में 10 फीसदी वोट भी नहीं ला पाई है.

0

इससे पहले, अदिति सिंह ने 2017 में पहली बार चुनाव लड़ा था, तब वो कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी थीं और बीजेपी-मोदी की लहर के बावजूद जीत दर्ज की थी. लेकिन, 2019 से ही अदिति ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बयान देना शुरू कर दिया था और आखिरकार उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. अदिति कद्दावर बाहुबली नेता अखिलेश सिंह की बेटी हैं. अदिति सिंह का जन्म 15 नवंबर, 1987 को लखनऊ में हुआ था. उन्होंने अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने अपने पिता की राजनीतिक विरासत संभालने का फैसला लिया और रायबरेली सदर से चुनकर विधानसभा पहुंचीं. अदिति सिंह ने पंजाब के कांग्रेस विधायक अंगद सिंह के साथ 21 नवंबर, 2019 को शादी की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×