देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजें (Assembly Elections Result) सामने आ चुके हैं. जो नतीजे सामने आए हैं उन्हें देखकर लगता है कि होली से पहले कई राज्यों के रंग बदल चुके हैं.
पंजाब में सत्ता परिवर्तन हुआ तो उत्तराखंड में पहली बार कोई पार्टी सत्ता में लगातार दूसरी बार आ रही है. आईए देखते हैं कि किस तरह इन राज्यों के रंगोंं में बदलाव आया है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़कर भी सिर्फ 52 साटें लाने वाली समाजवादी पार्टी इस बार के विधानसभा चुनाव में 125 से ज्यादा सीटें लाती दिख रही है. 403 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में इस बार भी समाजवादी पार्टी 202 सीटों के बहुमत के आंकड़े तक तो नहीं पहुंच पाई, लेकिन इस बार पार्टी ने अखिलेश के नेतृत्व में एक स्ट्रॉग मैसेज दिया है.
इससे पहले आप 2017 का नक्शा देखेंगे तो आपको समाजवादी पार्टी का लाल रंग कहीं-कहीं ही नजर आएगा, लेकिन इस बार ये लाल रंग अच्छी संख्या में नजर आ रहा है.
पंजाब
पंजाब में 2017 में 117 में से 77 सीटें जीतकर कांग्रेस ने इस राज्य में सरकार बनाई थी. तब कांग्रेस ने सोचा भी नहीं होगा कि अहले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री कैंडिडेट की अपनी ही कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी. वो भी एक नहीं बल्कि 2-2 सीटों से चुनाव लड़ने के बावजूद.
पंजाब में दूसरी ही बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है. पार्टी ने इस बार चुनाव में 117 में से 89 सीटें जीती हैं. इस बार पूरा पंजाब 'आप' के नीले रंग में रंगा नजर आ रहा है. 2017 से इसकी तुलना करने पर आप मैप में बदलाव साफ देख सकते हैं.
उत्तराखंड
उत्तराखंड उन राज्यों में से है जिसके बारे में कहा जा रहा था कि 2022 विधानसभा चुनाव में यहां किसी पार्टी को अकेले सरकार बनाने में मुश्किल हो सकती है. लेकिन इस बार न सिर्फ बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है बल्कि पार्टी ने उस मिथक को भी तोड़ा है ,जिसमें आज तक यहां किसी भी पार्टी ने सत्ता में वापसी नहीं की थी.
बीजेपी इस बार यहां 44 सीटें जीतती नजर आ रही है. हालांकि पिछली बार की तुलना में 13 सीटों का नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन उन्होंने ये बता दिया कि पहाड़ में अभी भी सूरज उन्हीं का उग रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)