ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के हुए RPN Singh, UP चुनाव से पहले छोड़ा कांग्रेस का हाथ

RPN Singh दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान,ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Election) से ठीक पहले मंगलवार, 25 जनवरी को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह (RPN Singh) दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य बीजेपी नेताओं की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे कुछ मिनट पहले ही ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए आरपीएन सिंह ने कहा कि यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान के लिए तत्पर हूँ.

पूर्वी यूपी के कुशीनगर से आने वाले आरपीएन सिंह भारत के सबसे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सबसे बड़े नेताओं में से एक थे और एक दिन पहले, 24 जनवरी को ही घोषित पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम था.

2009 में कांग्रेस की टिकट पर कुशीनगर से सांसद चुने गए थे लेकिन 2014 आम चुनाव में हार गए, अबकी बार स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ UP Election लड़ने की संभावना है. मालूम हो कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछले दो विधानसभा चुनावों में पडरौना सीट से जीत हासिल की, पहले मायावती की BSP के उम्मीदवार के रूप में और बाद में BJP के टिकट पर. 2009 के लोकसभा चुनावों में स्वामी प्रसाद मौर्य को दूसरे नंबर पर छोड़ते हुए आरपीएन सिंह सांसद बने थे.

0

कुछ ही घंटे पहले छोड़ा था कांग्रेस 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपने त्याग पत्र में, आरपीएन सिंह ने उन्हें देश और लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद दिया. आरपीएन सिंह ने अपना इस्तीफा सोशल मीडिया पर शेयर किया.

जितिन प्रसाद के पिछले साल पार्टी छोड़ने के बाद उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को यह दूसरा बड़ा झटका है. जितिन प्रसाद भी बीजेपी में शामिल हो गए और बाद में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बने.

कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़ने पर अफसोस जताते हुए ट्वीट किया कि "देखकर निराशा होती है आरपीएन सिंह जितिन प्रसाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया की निंदनीय लिस्ट में शामिल हो गए."

मालूम हो कि 7 चरणों वाली उत्तर प्रदेश चुनाव में 10 फरवरी को पहला वोट डाला जायेगा जबकि वोटों कि गिनती 10 मार्च को होनी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×