ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी का योगी सरकार पर हमला- 'पांच साल अलगाव पैदा करने का काम किया'

सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने रायबरेली के लिए कई योजनाएं शुरू की थीं, लेकिन योगी सरकार ने सभी पर रोक लगा दी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अपने एक वर्चुअल संबोधन में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने योगी सरकार पर अलगाव पैदा करने का आरोप लगाया. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने कहा, "आपने पांच साल ऐसी सरकार देखी, जिसने आपके बीच अलगाव पैदा करने के अलावा कुछ काम नहीं किया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रायबरेली की विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है.

किसानों पर कर्ज और बुंदेलखंड में आवारा पशुओं की समस्या पर सोनिया गांधी ने कहा, "मेरे किसान भाई-बहन इतनी मेहनत से देश के लिए अन्न उगाते हैं, इन पांच सालों में आपको न तो फसलों का दाम मिला, न खाद मिली, न ही सिंचाई की सुविधा है. आपके ऊपर कर्ज का बोझ है और आवारा पशु आपकी फसलें बर्बाद कर देते हैं."

0

बेरोजगारी, महंगाई पर भी घेरा

बेरोजगारी पर योगी सरकार को घेरते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि सरकारी नौकरियों के 12 लाख पद खाली पड़े हैं, लेकिन इनपर भर्तियां नहीं हो रही हैं. सोनिया गांधी ने कहा, "पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और सरसों तेल के दाम इतने बढ़ गए हैं कि घर चलाना मुश्किल हो गया है. मेरी बहनें पाई-पाई जोड़कर अपना घर चलाती हैं."

सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी-योगी सरकार ने कोविड महामारी में लोगों की कोई मदद नहीं की. उन्होंने कहा, "मोदी-योगी सरकार ने एक गैर जिम्मेदार सरकार का परिचय देते हुए, आपकी तकलीफों के बावजूद मुंह मोड़े रखा." कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार हुआ'

सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने रायबरेली के लिए कई विकास योजनाएं शुरू की थीं, लेकिन मोदी-योगी सरकार ने सभी पर रोक लगा दी.

"रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है."
सोनिया गांधी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने कंपनियों के निजीकरण को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार कंपनियों को अपने करीबियों को कौड़ी के दाम में बेच दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×