ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां चुनावी माहौल है. 10 मार्च को नतीजे आने हैं, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल आ गए हैं, जिससे प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. एग्जिट पोल के अनुसार तो तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है, पंजाब में कांग्रेस पीछे और आप आगे है, वहीं गोवा में कांटे की टक्कर है. लेकिन जरा एक मिनट थोड़ा ठहर जाइए, एग्जिट पोल और एग्जेक्ट पोल यानी जो 10 मार्च को आने वाला है उसमें कन्फ्यूज मत होइए.
देखिए ये बात भी सही है कि कई बार ये एग्जिट पोल्स सही हो जाते हैं लेकिन उसके बावजूद इनमें कई खामियां है और वो क्या है उसी को इस एपिसोड में तलाशते हैं. सुनिए ये पॉडकास्ट.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)