ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी के रमजान-दीवाली वाले बयान पर विपक्ष भड़का

विपक्ष का पीएम मोदी को जवाब

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम मोदी ने यूपी चुनाव के दौरान फतेहपुर की रैली में एक विवादास्पद बयान दिया था, जिसके बाद सभी विपक्ष पार्टियों के नेता पीएम का विरोध कर रहे हैं. मोदी ने रैली में कहा था, गांव में अगर श्मशान बनता है, तो कब्रिस्तान भी बनना चाहिए और रमजान में बिजली मिलती है, तो दीवाली पर भी बिजली मिलनी चाहिए.

कांग्रेस ने पीएम के इस बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने की बात कहीं है. कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह की सरकार केवल फूट डालो और ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है.

वहीं समाजवादी के अबू आजमी ने कहा है कि मुसलमानों ने 900 सालों तक इस देश पर राज किया है लेकिन कभी हिंदुओं के त्योहार दीवाली और होली के बीच भेदभाव नहीं किया.

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का कहना है कि मोदी देश की जनता को भड़काना चाहते हैं, वह देश के सभी नागरिकों को चोर समझते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×