केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो चुके हैं. शुक्रवार को बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. लेकिन कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने चुनाव से पहले किए अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है.
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने द क्विंट के संपादकीय निदेशक संजय पुगलिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए.
जीएसटी के मुद्दे पर बोलते हुए पी चिदंबरम ने कहा कि ये न तो आदर्श जीएसटी है और न ही एक देश, एक टैक्स.
सिर्फ नारों और भाषणों से कुछ नहीं होता, आखिर में लोग नौकरियां मांगेगे.पी चिंदबरम, पूर्व वित्त मंत्री
पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने कुछ भी नया नहीं किया है.
यह भी देखें:
मोदी सरकार के 3 साल पूरे, देश के सबसे लंबे पुल का किया उद्घाटन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)