ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरुषि मर्डर: तलवार दंपति के बरी होने से हेमराज का परिवार नाखुश

हाईकोर्ट के तलवार दंपति को बरी करने पर, हेमराज के परिवार को हुई निराशा. हेमराज के दामाद जीवन से क्विंट की बातचीत

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

इलाहाबाद हाईकोर्ट से तलवार दंपति को बरी करने पर हेमराज का परिवार निराश है. हेमराज के दामाद जीवन शर्मा ने द क्विंट के साथ बातचीत में कहा कि बाहर से आकर किसी दूसरे व्यक्ति ने आरुषि और हेमराज को नहीं मारा बल्कि घर के लोगों ने ही उन्हें मारा है.

जीवन शर्मा ने कहा, "पहले हम ये सोचकर खुश थे कि राजेश और नूपुर तलवार को सीबीआई ने आरुषि और हेमराज का हत्यारा माना है और अब इन्हें जिंदगी भर की सजा होगा. लेकिन बाद में तलवार दंपति को बरी कर दिया गया. ये खबर सुनकर हमें बहुत बड़ा झटका लगा है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, राजेश और नूपुर तलवार के नौकर हेमराज की डेडबॉडी आरुषि के मर्डर के 36 घंटे बाद पुलिस को मिली थी. जीवन शर्मा ने उस थ्योरी को नकार दिया, जिसमें कहा जा रहा है कि मर्डर कंपाउंडर कृष्णा और दो दूसरे नौकरों ने किया है.

एक फ्लैट में आने का रास्ता तो एक ही होता है. बाहर से आकर किसी कि ऐसे कैसे हिम्मत हो जाएगी कि घर में मौजूद चार लोगों में से दो को मार दिया जाए और दो को छोड़ दिया जाए. हेमराज कोई लल्लू तो था नहीं.
जीवन शर्मा, हेमराज का दामाद

इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ जीवन शर्मा सुप्रीम कोर्ट में अपील करना चाहते हैं. लेकिन उनके पास इतने रुपये नहीं है कि वो वकील की फीस चुका पाएं.

हेमराज की मां, पत्नी और लड़का नेपाल में रहते हैं, जबकि दामाद जीवन नोएडा में काम करता है. हेमराज परिवार में अकेला कमाने वाला था. अब उसका परिवार दूसरों पर निर्भर है.

ये भी पढ़ें- ‘हम जिंदा हैं वही काफी’- रिहाई के बाद तलवार दंपति का पहला इंटरव्यू

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×