ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘An Action Hero’ Review: आयुष्मान खुराना दमदार, फिल्म में एक्शन-मसाला का तड़का

'एन एक्शन हीरो' में आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत हैं

छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड में आयुष्मान खुराना (Ayushmaan Khurana) की बात अलग है. वो बॉलीवुड में लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. आयुष्मान खुराना की एक फिल्म रिलीज हुई है. नाम है एन ऐक्शन हीरो, जिसमें आयुष्मान खुराना ने मानव का किरदार निभाया है. फिल्म में मानव का किरदार एक एक्शन हीरो के रूप में है, जिसकी आंखों में गुस्सा भरा हुआ है, और जिसे सिर्फ फाइट से मतलब है. लंबे समय तक अपने सहायक रहे अनिरुद्ध अय्यर पर निर्माता आनंद एल राय ने फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ में दांव खेला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है कहानी?

कहानी है एक फिल्मी हीरो की, जिसका नाम है मानव. बहुत सारी कोशिशों के बाद अपनी छवि तैयार की है. मानव मुंबई से हरियाणा अपनी फिल्म की शूटिंग करने के लिए आता है. लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान मानव से एक कांड हो जाता है. मानव गलती से फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले विक्की का मर्डर कर देता. वहीं, दूसरी ओर हरियाणा का नेता भूरा (जयदीप अहलावत) जो लोकल नेता हैं और एक्शन हीरो मानव को मारने के लिए लंदन तक उनका पीछा करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके भाई को फिल्मी लाइफ में एक्शन हीरो मानव ने रियल लाइफ में विलेन बनकर मारा है. आगे क्या होता है इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी.

अपनी पहली फिल्म बना रहे है अनिरुद्ध अय्यर अपनी अपनी काबिलियत साबित करने में सफल भी रहे हैं. सरकाज्म के साथ-साथ उन्होंने एंटरटेनमेंट का भी डोज दिया है. और आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत के किरदार को जबरदस्त और दोनों के बीच केमिस्ट्री को बढ़िया तरीके से पेश किया है.

इस फिल्म से पचा चलता है कि कैसे मीडिया एक केस में एक कहानी बनाकर एक नैरेटिव सेट करता है. विशेष रुप से बॉलीवुड सेलेब्स के साथ टीआरपी के मामले में

हेडलाइन जैसे, नाम मानव,काम दानव जैसी हेडलाइन सुर्खियां बनती हैं. चिल्लाते हुए समाचार एंकर थोड़ा हास्यास्पद लगते हैं.

कैसा है आयुष्मान का किरदार

फिल्म में दो मेन लीड हैं. मानव और भूरा. मानव हैं आयुष्मान खुराना और भूरा हैं जयदीप अहलावत. दोनों को आप बखूबी जानते हैं. आयुष्मान ने अपने आप को फिल्म में बनाए रखा है. फिल्म ने उन्होंने बढ़िया काम किया है. एक एक्शन हीरो के रूप में आयुष्मान बढ़िया दिखते हैं. जयदीप अहलावत ने एक बार भौकाल मचाया है. भूरा के किरदार में वे काफी खतरनाक होने के साथ-साथ दयनीय भी हैं. मानव के साथ बातचीत में उनका सरकाज्म भी देखने को मिला है. जयदीप ने अपनी एक्टिंग से माहौल बनाया है

मलाइका अरोड़ा का कैमियो एक बार फिर साबित करता है कि वह जीनत अमान नहीं हो सकती है, लेकिन उसे होना नहीं चाहिए - क्योंकि बॉलीवुड में दूसरी मलाइका भी नहीं है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×