ADVERTISEMENTREMOVE AD

मानवाधिकारों में यकीन,लेकिन हालात के मुताबिक कार्रवाई: सेना प्रमुख

आर्मी चीफ ने कहा है कि कश्मीर में गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं ताकि युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाया जा सके

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

अनंतनाग में शहीद हुए पुलिस के जवानों को शनिवार को श्रद्धांजलि दी गई है. शुक्रवार को यहां एसएचओ समेत 6 पुलिसवाले शहीद हुए थे. पुलिस को शक है कि ये हमला आतंकी जुनैद मट्टू की हत्या के बदले के तौर पर किया गया है. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है.

इधर, कश्मीर मामले पर बात करते हुए आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा है कि कश्मीर में गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं ताकि युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाया जा सके. रावत ने कहा, 'सेना कश्मीर में शांति चाहती है. हम किसी से लड़ने नहीं आए हैं.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×