ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल में करारी हार-क्यों न चला BJP का सबसे बड़ा हथियार?

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का पूरा एनालिसिस 

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिरकार 2 मई को पांच राज्यों के चुनाव नतीजे सामने आए. इसमें सबसे बड़ी खबर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की प्रचंड जीत है. इस जनादेश के पीछे बहुत बड़ी बातें छुपी हुई हैं. ममता बनर्जी को हराने में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी. ये देश की राजनीति में एक नया टर्निंग प्वाइंट है.

बीजेपी को क्यों नहीं मिली कामयाबी?

बीजेपी को लगता था कि बंगाल उनके लिए ध्रुवीकरण की बड़ी प्रयोगशाला हो सकती है. बंगाल में करीब 25% मुस्लिम आबादी है. वंदे मातरम, भारत माता और हिंदुत्व जैसे शब्द यहां गढ़े जाने की वजह से बीजेपी और संघ के लिए ये वैसे ही काफी महत्वपूर्ण था. लेकिन यहां ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं चली.

एससी और दूसरी जातियों को अपनी तरफ करने का बीजेपी का प्लान भी कामयाब नहीं हुआ. विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस, रविंद्रनाथ टैगोर की ब्रांडिंग को अपनाने का भी बीजेपी का इरादा कामयाब नहीं हुआ.

टीएमसी के पक्ष में क्या-क्या?

टीएमसी को सिर्फ मुस्लिम वोट ही नहीं मिले, बल्कि हिंदू वोट भी मिले. इसके अलावा महिलाओं के वोट भी उन्हें काफी संख्या में मिले. शहरी इलाकों में भी बीजेपी के मुकाबले टीएमसी को लोगों ने प्राथमिकता दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम चुनाव में बीजेपी ने बचाई अपनी सत्ता

असम में कांग्रेस, बीजेपी के सामने फिर लेट से मैदान में उतरी. टिकटों के बंटवारे में भी गलती हुई. जिसकी वजह से बीजेपी को फिर से वापसी का मौका मिला. परफॉर्मेंस और लोकल चेहरे की वजह से बीजेपी यहां मजबूती से बनी हुई है.

तमिलनाडु में भी द्रविड़ पार्टियों के सामने नॉन द्रविड़ पार्टी के रूप में घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाई. स्टालिन लंबे करियर के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन पलानीस्वामी ने भी अच्छी खासी टक्कर दी है.

इस चुनाव में प्रमुख तौर पर जो बातें सामने आईं हैं, वो ये कि बीजेपी के सामने क्षेत्रीय पार्टियां मजबूती से खड़ी हैं. लेकिन अगर कांग्रेस की बात करें तो वो उस तरह की भूमिका नहीं निभा पा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां एक बड़ा सवाल है कि बीजेपी के सामने ममता ने जिस तरीके की जीत हासिल की है क्या वो विपक्ष की धुरी बन पाएंगी? एनडीए के साथ जाकर नीतीश कुमार ने वो मौका खो दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×