ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयुष्मान खुराना के साथ है ताल मिलाना? बस भेजना होगा अपना गाना

आयुष्मान ने फेसबुक पर जैम सेशंस नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया जो एक दूसरे के साथ जैमिंग करते कलाकारों के बारे में है.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंधाधुन और बधाई हो जैसी फिल्मों की सक्सेस के बाद, आयुष्मान खुराना अब म्यूजिक से जुड़े एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. आयुष्मान अपनी फिल्मों में कई गाने गा चुके हैं और इसके अलावा वो शेर-ओ-शायरी भी करते हैं. आयुष्मान ने फेसबुक पर जैम सेशंस नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया है, जो एक दूसरे के साथ जैमिंग करते कलाकारों के बारे में है.

प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, “ मैं हमेशा से कुछ ऐसा करना चाहता था, जो म्यूजिक और सोशल मीडिया की ताकत को जोड़ दे. इस प्रोजेक्ट की प्रतियोगिता पूरी होने के बाद मैं जीते हुए कलाकारों के साथ कुछ अच्छा म्यूजिक बनाने का इरादा रखता हूं.”

इस प्लेटफॉर्म की पहुंच करोड़ों में हैं और इसके सबसे ज्यादा यूजर्स भी इंडिया में ही हैं. यह प्रतियोगिता केवल सिंगर्स तक ही सीमित नहीं है, जो कोई भी मेरे साथ जुड़ना चाहता है, उसे बस मुझे खुद का गाया कोई गाना या अपनी पसंद के किसी भी इंस्ट्रूमेंट को बजाने का वीडियो भेजना होगा.
आयुष्मान खुराना

आयुष्मान ने कहा-

संगीत की कोई सीमा नहीं है और मैं अधिक से अधिक कलाकारों के साथ जुड़ने का इरादा रखता हूं. इसलिए मैंने फेसबुक के साथ भागीदारी की है. मैं अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे प्रतिभाशाली संगीतकारों के साथ आ रहा हूं और मैं एक ऐसा आइडिया लाना चाहता हूं, जो मुझे उनके और उनके संगीत के साथ जुड़ने में सक्षम बनाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×