वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया
दिल्ली के मालवीय नगर में ‘बाबा का ढाबा’ के बाबा का रोते हुए वीडियो वायरल होने के बाद बाबा के सपोर्ट में कई लोग सामने आए. ढाबे पर ग्राहकों की लाइन लगने लगी. बुजुर्ग दंपति कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी इस ढाबे को चलाते हैं.
अब अगर आप इस इलाके से होते हुए जाते हैं तो आप बाबा के ढाबे के आसपास की भीड़ को नजरअंदाज नहीं कर सकते.
यूट्यूबर, स्थानीय लोग, गैर-सरकारी संगठन के लोगों से लेकर बड़ी कंपनियों तक सामान और आर्थिक मदद कर रहे हैं और इसे लोगों के बीच प्रसिद्ध करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं.
ग्राहक जुटाने के लिए संघर्ष कर रहा ढाबा (भोजनालय), वीडियो वायरल होने के बाद से एक दिन में लगभग 2,000 लोगों को खाना खिला रहा है. बाबा की विशेष चाय से लेकर परांठे, दाल चवाल और उनके बेहद लोकप्रिय मटर पनीर तक लोग शौक से खा रहे हैं. हमने बाबा से उनके मटर पनीर की रेसीपी भी जानी. आप भी जानने के लिए देखिए वीडियो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)