पश्चिम बंगाल के दो लाख मिठाई विक्रेता नए टैक्स सिस्टम जीएसटी का विरोध कर रहे हैं. मिठाई पर पांच फीसदी जीएसटी लगाने के विरोध में बीते सोमवार को राज्य की सभी मिठाई दुकानें 24 घंटे के लिए बंद भी रहीं.
मिठाई विक्रेताओं का कहना है कि सरकार ने अगर मछली जैसी जल्दी खराब होने वाली चीजों को जीएसटी से बाहर रखा है, तो पश्चिम बंगाल की जल्दी खराब होने वाली मिठाइयों पर जीएसटी क्यों लगाया है. मिठाई विक्रेता जीएसटी के विरोध में आंदोलन कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)