ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या दिल्ली में आने वाला है बड़ा भूकंप? ये है पूरा सच

भूकंप को लेकर ,मीडिया के दावों में कितनी सच्चाई?

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: वरुण शर्मा

'दिल्ली एनसीआर में आने वाला है बड़ा भूकंप- वैज्ञानिकों का दावा'- ये कोई व्यंग्य नहीं है, ये हकीकत की हेडलाइन है और ये हेडलाइन बड़े सवाल की ओर इशारा कर रही है, जो दिल्ली एनसीआर के लोग पूछ रहे हैं, जिसपर मीडिया में शोर है- क्या वाकई बड़ा भूकंप दिल्ली एनसीआर में आने वाला है? सीधा जवाब है - नहीं. क्यों ये समझ लीजिए...

0

न वैज्ञानिक, न नेता, न आपके पसंदीदा एंकर, न आपके पड़ोसी, न आपके पापा और न ही आपकी पालतू बिल्ली भूकंप की भविष्यवाणी कर सकती है. विज्ञान की नजर देखें तो कोई इसकी गारंटी नहीं दे सकता कि कल भूकंप आएगा या नहीं? अफसोस आज हम ऐसी सुर्खियों से घिरे हैं जो हमें भ्रम में डालती हैं या आधी सच्चाई बताती हैं, और हम उनके फेर में पड़ जाते हैं. तो चलिए कुछ हेडलाइन को डिकोड करते हैं

‘दिल्ली के पास आज 2.1 की कम तीव्रता का भूकंप आया. एनसीआर में पिछले दो महीने के अंदर आया आया ये 13वां भूकंप है’

सच्चाई ये है कि धरती पर हर साल रिक्टर स्केल पर

  • 2 तीव्रता वाले दस लाख भूकंप आते हैं
  • 3 तीव्रता वाले एक लाख भूकंप आते हैं
  • और 4 तीव्रता वाले दस हजार भूकंप आते हैं
दिल्ली और आसपास या भारत में दो महीने में सिर्फ 13 भूकंप नहीं आए होंगे...सैकड़ों आए होंगे. सिर्फ पिछले दो महीने में नहीं, हर महीने, हर हफ्ते, हर दिन. ..साल दर साल यही चलता है....हमारी धरती ऐसी ही है. और ये जो इतने भूकंप आते हैं, वो 5 रिक्टर स्केल तक खतरनाक नहीं माने जाते. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब एक और हेडलाइन को तौलते हैं, इसका मकसद एक ही है आपका ध्यान खींचना- ‘पाताललोक से आ रहा है जलजला और उसके नीचे के मेन पॉइंट देखिए, सब एक से एक डरावने

  • ‘भारी खतरे में दिल्ली और पूरा भारत’
  • ‘300 साल पहले 1720 में आया था भूकंप’
  • ‘धरती से मिल रहे हैं संकेत’
  • ‘वैज्ञानिकों ने जताई चिंता’

‘भारी खतरे में दिल्ली…’

क्योंकि ये सेस्मिक जोन 4 में है. भूकंप के लिहाज से दिल्ली खतरनाक इलाका है लेकिन इसी तरह पूर्वी यूपी, पंजाब-हरियाणा के कुछ हिस्से, पूरा उत्तराखंड और हिमाचल है, ज्यादातर कश्मीर और बिहार-बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश का भी यही हाल है. लेकिन इसका मतलब सिर्फ इतना है कि खतरा है, इसका मतलब है कि यहां 6.5 तक का भूकंप आ सकता है. इसका मतलब ये नहीं है कि कल होगा, या कितना बड़ा होगा

‘वैज्ञानिकों ने जताई चिंता…’

ये हेडलाइन इसलिए ऐसी है क्योंकि हम मीडिया वाले सीधे सादे वैज्ञानिकों से उल्टा सवाल पूछते हैं

मीडिया पूछता है- क्या दिल्ली में भूकंप आ सकता है, एक बड़ा भूकंप? भूगर्भ वैज्ञानिक जवाब देता है- हां

लेकिन इससे पहले कि वो आगे समझाए हम शोर मचाने लगते हैं. इससे पहले एक्सपर्ट अपनी बात पूरी कर पाए, मीडिया उसे चुप करा देता है. शुक्रिया. मुझे मेरी हेडलाइन मिलगई- ‘टॉप वैज्ञानिक ने जताई चिंता दिल्ली में कल आ सकता है बड़ा भूकंप’. लेकिन जरा रुकिए, आप अगर उनसे ये पूछते तो अगर दिल्ली में परसों या अगले महीने या अगले साल भूकंप आ सकता है? तो वो कहते ये सब हो सकता है.

अगर आप उनसे आगे पूछते, क्या ये बड़ा भूकंप अगले महीने या अगले साल आ सकता है...वो कहते - दोनों संभव है. लेकिन चूंकि इन सवालों से हमें कोई हाहाकारी हेडलाइन नहीं मिलती इसलिए या तो हम ये सवाल पूछते ही नहीं है और पूछते भी हैं तो इनके जवाबों पर तवज्जो नहीं देते हैं. और इस क्रम में हम जरूरी बातें दबा जाते हैं.

असल बात ये है कि भूगर्भ वैज्ञानिक से पूछा जाने वाला ये सबसे अहम सवाल है - क्या आप भूकंप की भविष्यवाणी कर सकते हैं? जवाब मिलेगा - नहीं. क्या आप किसी बड़े भूकंप की भविष्यवाणी कर सकते हैं- फिर से जवाब मिलेगा नहीं. और यही सच्चाई है. दुनिया न जाने कब से भूकंप की भविष्यवाणी करने की कोशिश कर रही है, और ये जरूरी भी है क्योंकि काफी जिंदगियां बच जाएंगी, लेकिन ये एक ऐसी वैज्ञानिक पहेली है,जिसे हम आजतक सुलझा नहीं पाए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर और वॉट्सऐप पर खूब चर्चा हो रही है - लोग दिल्ली के सिस्मिक फॉल्ट लाइन के बारे में बता रहे हैं, बता रहे हैं कि दिल्ली में पिछले एक महीने में 13 कि 11 कि 16 भूकंप आए....आगाह कर रहे हैं कि बड़े भूकंप के लिए तैयार हो जाओ...ये भी सुझा रहे हैं कि भूकंप आ जाए उससे पहेल क्या-क्या पैक करके रख लो, हमारे ऊपर ही ये आपदा क्यों, अभी क्यों, और न जाने, क्या-क्या.

मुमकिन है कि ये जो इंडिया है ना इस वक्त एकदम असहाय महसूस कर रहा हो, क्योंकि 8000 से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले कोविड 19 को लेकर हम पहले से ही परेशान हैं. हम आर्थिक मंदी का बोझ उठा रहे हैं. बंगाल में फिर और फिर मुंबई में चक्रवात आ रहा है. इतनी ज्यादा बुरी खबरें आ रही हैं कि दिल्ली में बड़े भूकंप की बात से ही हम सिहर जाते हैं. लेकिन इस डर से निकलिए और साइंस की शरण में आइए. तब आपको पता चलाकि कि धरती के नीचे हर रोज सैकड़ों ऐसी छोटी हलचल होती रहती है. अपनी धरती ऐसी ही है .

‘भूकंप की भविष्यवाणी कोई नहीं कर सकता, सुरक्षा का इंतजाम हो सकता है’

ये जो इंडिया है ना, ये भले ही किसी भूकंप की भविष्यवाणी नहीं कर सकता, भले ही नहीं पता लगा सकता कि भूकंप कब और कहा आएगा, कितना बड़ा होगा, लेकिन जो हम कर सकते हैं वो ये है कि हम अपनी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम कर सकते हैं. उदाहरण के लिए दिल्ल-एनसीआर में, सिस्मिक जोन 4 में है, जो हिमालय से महज 250-300 किलोमीटर दूर है , जहां 7 और 8 स्केल के भूकंप हर कुछ साल में आते रहते हैं.

हम ये कर सकते हैं कि हम अपने बिल्डरों और सरकारों पर दबाव डालें कि वो हमारे घर, दफ्तर, मॉल, अस्पताल और स्कूल भूकंप रोधी बनाएं. हम ये जानकारी रखें कि भूकंप आए तो हमें क्या करना है. हम यही कर सकते हैं, सुरक्षित रहें और सही जानकरी रखें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×