ADVERTISEMENTREMOVE AD

BOL | भारतीय भाषाओं के स्टार्टअप के सामने हैं ये चुनौतियां

अपनी जुबानों से जुड़ी कंपनियों को आसानी से क्यों नहीं मिलते निवेशक?

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट हिंदी और गूगल की पहल BOL: Love Your भाषा में टेक, पॉलिसी और अपनी भाषाओं के लिए काम करने वाले तमाम दिग्गजों का जमावड़ा लगा. बात स्टार्टअप की चुनौतियों को लेकर हुई तो इस पर भी कि ऐसी कंपनियां रेवेन्यू कैसे कमा सकती हैं?

लैंग्वेज स्टार्टअप की चुनौतियां क्या हैं?

भारतीय भाषाओं की सोशल नेटवर्किंग एप शेयरचैट के को-फाउंडर अंकुश सचदेवा इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि शुरुआत में पूंजी जुटाना आसान नहीं था. हिंदी एप में निवेशकों ने दिलचस्पी ही नहीं दिखाई.  मीडियोलॉजी के को-फाउंडर मनीष ढींगरा ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि जिन कंपनियों के साथ वो काम कर रहे थे वहां कंटेंट तो जेनरेट हो रहा था लेकिन पैसा नहीं आ रहा था. आज हिंदी, बांग्ला, तमिल, तेलुगू- इन 4 भाषाओं में ‘मॉनेटाइजेशन’ आसान है. लेकिन एडवरटाइजर, भारतीय भाषाओं के डिजिटल मीडिया पर पैसा लगाने को लेकर आशंकित हैं. उनकी ये चिंता दूर करने की जरूरत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×