ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सहायक स्टिंग’ पर हाईकोर्ट में FIR रद्द होना प्रेस फ्रीडम की जीत

क्विंट ने सेना में चल रहे सहायक सिस्टम का पर्दाफाश करने के लिए एक स्टिंग ऑपरेशन किया था.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर- संदीप सुमन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेना में चल रहे सहायक सिस्टम का पर्दाफाश करने वाले क्विंट के एक स्टिंग ऑपरेशन पर हुई FIR रद्द कर दी है. अपने ऑर्डर में कोर्ट ने जो बातें कही हैं, वो आंख खोलने वाली हैं. इस देश में बोलने पर बैन लगाने की कोशिशों पर तमाचा है. मीडिया की आजादी खत्म करने पर तुले लोगों को कोर्ट का आर्डर पढ़ना चाहिए. इस ऑर्डर ने पूनम और कारगिल योद्धा नायक दीपचंद की दो साल से चल रही जंग को खत्म कर दिया है.

कोर्ट आर्डर से पहले का बैकग्राउंड

क्विंट की सीनियर जर्नलिस्ट पूनम अग्रवाल ने सेना में चल रहे सहायक सिस्टम का पर्दाफाश करने के लिए एक स्टिंग ऑपरेशन किया. ऑपरेशन ये कि देश के लिए कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश लिए सेना में आए जवानों से छोटे-मोटे काम कराए जा रहे हैं. कोई अपने सीनियर्स के पेट्स को टहला रहा है, कोई उनके बच्चों को स्कूल से लाने-ले जाने का काम कर रहा है. तो कोई अफसरों की बीवियों को पार्लर ले जाने और शॉपिंग कराने का काम कर रहा है.

फरवरी 2017 में किए गए इस स्टिंग में देवलाली और नासिक कैंप के जवानों ने सहायक सिस्टम की कुप्रथा की पोल खोली. बताया कि अफसर उन्हें किस तरह परेशान करते हैं. वीडियो सामने आने के बाद स्टिंग में दिखे एक सहायक लांस नायक रॉय मैथ्यू ने खुदकुशी कर ली. पूनम और स्टिंग में उनकी मदद करने वाले कारगिल युद्ध नायक दीपचंद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस थोप दिया गया. साथ में Official Secrets Act की धाराएं भी लगा दी गई.

यानी राज रखने लायक बातों को सार्वजनिक करने का आरोप लगाया गया. कहा गया कि इस स्टिंग से शर्मसार होकर, बदनामी के डर से मैथ्यू ने खुदकुशी की. पूनम और नायक दीपचंद के खिलाफ करीब दो साल चले इस मामले को बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस मोरे और जस्टिस डांगरे ने 18 अप्रैल 2019 को रद्द कर दिया. लेकिन जब विस्तान से आर्डर आया तो उसने मामला दर्ज करने वालों की मंशा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए.

कोर्ट ने क्या कहा-

  • कोर्ट ने कहा है स्टिंग नहीं कोर्ट मार्शल के डर से जवान ने आत्महत्या की होगी.
  • कोर्ट ने ये भी कहा कि पूनम और नायक दीपचंद के खिलाफ सबूत ही नहीं हैं.
  • आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी बात तो बिल्कुल नहीं.
  • कोर्ट ने ये आशंका भी जताई कि स्टिंग में रॉय मैथ्यू ने अपने सीनियर्स के बारे में बात की थी
  • तो हो सकता है वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने उससे पूछताछ भी की हो
  • हो सकता है कोर्ट मार्शल के डर से मैथ्यू ने खुदकुशी की होगी
  • कोर्ट ने कहा हम कितना भी सोच लें लेकिन इस स्टिंग में कुछ गलत नहीं दिखता.
  • इस खुदकुशी और पूनम के स्टिंग का आपस में कोई संबंध नहीं है.
  • पूनम और नायक दीपचंद ने देश के खिलाफ कुछ नहीं किया इसलिए ये Official Secrets Act का Violation नहीं है.
  • कोर्ट ने कहा- हमें समझ में नहीं आ रहा कि आखिर सहायक सिस्टम पर बात करना देश की सुरक्षा के खिलाफ कैसे है?

अब कुछ बातें कोर्ट ने नहीं कहीं हैं. मैं कहता हूं

दो साल तक पूनम को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया गया. उनकी स्टोरी और पेशेवर रवैये पर मीडिया के एक सेक्शन ने सवाल उठाए. पूनम ने सहायक सिस्टम और पत्रकारों के खिलाफ Official Secrets Act के बेजा इस्तेमाल को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी. उन पर उसे वापिस लेने का दवाब बनाया गया. पूनम ने ये पूरा प्रेशर झेला. उनकी याचिका कोर्ट में अब तक पेंडिंग है.

कारगिल योद्धा का हुआ अपमान

इस कानूनी लड़ाई ने नायक दीपचंद का भी खासा नुकसान किया. वो देश की सेवा करते हुए पहले ही अपनी दोनों टांगें और एक बाजू गंवा चुके हैं.

स्टिंग देश के खिलाफ नहीं, देश के लिए

ये स्टिंग देश के खिलाफ नहीं, देश के लिए था. उन जवानों पर जुल्म के खिलाफ था जो देश के लिए जान की बाजी लगाने सेना में आते हैं.

क्विंट का ये स्टिंग ऑपरेशन देश हित में था. खैर हाईकोर्ट के आदेश ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है. हम आपको यकीन दिलाते हैं कि क्विंट सच को सामने लाने की लड़ाई लड़ता रहेगा, चाहे वो सहायक सिस्टम की बात हो या फिर किसी और की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×