ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरी दुनिया में बनाइए कोरोना वायरस वैक्सीन प्लांट... तुरंत

दुनियाभर में करीब 70 संगठन वैक्सीन बनाने पर कर रहे हैं काम

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता

कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के इस समय में, सभी के मन में कई सवाल हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर इसका इलाज कब सामने आएगा? इसका वैक्सीन कब बन कर तैयार होगा और लोगों तक कब तक पहुंचेगा? क्योंकि जब तक ये वैक्सीन नहीं आएगा, तब तक दुनिया नॉर्मल नहीं हो पाएगी. रिपोर्ट्स का कहना है कि इस वैक्सीन को आने में 12 से 18 महीने लग सकते हैं. लेकिन एक काम अभी तुरंत शुरू नहीं किया गया तो बाद में परेशानी हो सकती हैं. और वो ये है कि अभी तुरंत दुनियाभर में वैक्सीन के लिए प्लांट बनाकर तैयार रखने की जरूरत है.

कोरोना वायरस और फ्लू का कोई इलाज नहीं

इस बीमारी और वैक्सीन को लेकर कुछ बातें पहले जाननी जरूरी हैं. फ्लू सबसे पहले करीब 100 साल पहले रिपोर्ट किया गया था और आज तक इसकी कोई प्रभावी दवा नहीं बन पाई है. ऐसे में ये गौर करने वाली बात है कि अगर फ्लू का इलाज नहीं मिला है, तो COVID-19, जिसे समझने के लिए पूरी दुनिया में वैज्ञानिक माथापच्ची कर रहे हैं, उसके इलाज का रास्ता आसान नहीं है.

राहत की एक बात ये है कि जब पूरी दुनिया हाल तक राजनीतिक तौर पर आइसोलेशन में जा रही थी, तब सभी वैज्ञानिक इसका तोड़ निकालने की कोशिश में साथ आ गए हैं.

वैज्ञानिकों के सामने अभी कई चुनौतियां भी हैं. कई वैज्ञानिकों की रिपोर्ट आ रही हैं कि क्या ये वायरस अपना रूप बदल रहा है? वैज्ञानिकों के सामने सवाल है कि जब तक इसका वैक्सीन बनाया जाएगा, तब तक या तो इसका रूप बदल गया होगा या ये कमजोर हो चुका होगा.

दुनिया में वैक्सीन बनाने के लिए चल रहे 70 प्रयोग

दुनियाभर में अलग-अलग सरकारों, कंपनियों, संगठनों द्वारा इलाज ढूंढने के करीब 70 प्रयोग चल रहे हैं. इस दौड़ में सबसे आगे अमेरिका की Moderna नाम की कंपनी है, जिसका कहना है कि वो इस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू कर चुके हैं.

वैक्सीन बनने के तीन फेज होते हैं:

  • फेज 1 में ये ह्यूमन ट्रायल के लिए तैयार होता है.
  • फेज 2 में अप्रुवल लिया जाता है.
  • फेज 3 में इसका प्रोडक्शन शुरू किया जाता है.

सरकारों को सुननी चाहिए वैज्ञानिकों की सलाह

वैक्सीन जिस भी देश में बने, लेकिन इससे मदद पूरी दुनिया को मिलनी चाहिए. इसलिए, दुनियाभर के वैज्ञानिक संगठन अपनी सरकारों और ग्लोबल लीडर्स से कह रहे हैं कि इस लड़ाई में साथ चलने की जरूरत है. ऐसे में दुनियाभर की सरकारों को अभी से साथ काम करने की जरूरत है, ताकि सभी लोगों को इस वैक्सीन का फायदा मिल सके. ये भी हो सकता है कि अभी से प्लांट रखने में भारी कीमत लगेगी, लेकिन अगर प्लांट नहीं बनाए तो और बड़ी कीमत चुकानी होगी.

वजह ये है कि जैसे ही वैक्सीन बने, जरूरत होगी उसे पूरी दुनिया तक पहुंचाने की. पूरे सात अरब लोगों तक पहंचाने की. कहीं ऐसा न हो कि वैक्सीन बन गया, लेकिन उसे दुनियाभर में पहुंचने में और वक्त लग गया. ये देरी हुई तो इसकी कीमत चुकानी होगी. आर्थिक और लोगों की जान भी जाती रहेगी.

भारत में क्या हैं हालात?

भारत में करीब 6-7 कंपनियां वैक्सीन बनाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि, वैक्सीन बनाने में भारत किस स्टेज पर है, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है.

वैक्सीन बनाने में बाधा एक ये है कि भारत में एनिमल ट्रायल की इजाजत नहीं है, इसलिए सीधे ह्यूमन ट्रायल में जाने में जो वक्त लगता है, इसे कम करना होगा. भारत के लिए ये जरूरी है कि वो सिर्फ खुद पर निर्भर न होकर, दूसरे देशों से भी वैक्सीन लाने में जुटना चाहिए.

बिल गेट्स समेत दुनियाभर के बड़े लोग यही कह रहे हैं कि इसके लिए सभी को साथ काम करने की जरूरी है. इस मुश्किल समय में, प्रयोग के साथ-साथ सहयोग की भी जरूरत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×