ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या 2020 में ICU से निकलेगी इकनॉमी?

2020 में आम लोगों को संभल कर चलना होगा

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम

अर्थव्यवस्था के लिहाज से 2019 अच्छा नहीं गुजरा. 2020 में हमारे सामने सवाल होंगे कि हमारी कमाई कैसे बढ़ेगी, जॉब्स कैसे क्रिएट होंगीं, ग्रोथ होगी कि नहीं होगी और अगर ये सब नहीं होंगे तो हमारे लिए खुशहाली कैसे आएगी?

0

भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे अरविंद सुब्रमण्यन ने जोश फेलमैन के साथ मिलकर भारत के इकनॉमी को समझने के लिए एक शोध पत्र लिखा है. शोध पत्र में लिखा गया है कि फिलहाल अर्थव्यवस्था जिस हालात में है उससे साफ है कि ये ICU में जा रही है.

रियल एस्टेट के क्राइसिस को इस तरह समझा जा सकता है कि 4,50,000 बने हुए मकान बिक नहीं रहे हैं.

इसके अलावा और भी कई ऐसी चीजें हैं जो परेशानी बढ़ा रही हैं.

  • जीडीपी में गिरावट
  • टैक्स वसूली का न बढ़ना
  • मैन्युफैक्चरिंग में गिरावट
  • एग्रीकल्चर क्राइसिस

बैंकों को पूंजी मिलने के बावजूद लोग लोन नहीं ले रहे हैं. कंपनी टैक्स में राहत से भी निवेश नहीं बढ़ा है. बिजली और सीमेंट की डिमांड में बढ़ोतरी के आसार भी नहीं दिख रहे हैं.

सरकारी खर्चों से ही ग्रोथ दिख रहा है. मंदी की वजह से टैक्स वसूली में कमी आई है. ऐसे में सरकारी खर्चे और योजनाओं के लिए भी पैसों की कमी है. इस हालात में ग्रोथ बढ़ाना भी मुश्किल है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक वित्तीय घाटा 3.5 % से कहीं ज्यादा है. उनकी मानें तो वास्तविक घाटा 5.5% है. बिना बुनियादी सुधार के 2020 में ग्रोथ की संभावना नहीं है. सही डेटा के बगैर सही रास्ता भी मिलना मुश्किल है. सरकार को अगर ग्रोथ चाहिए तो खपत, रोजगार और खेती को बढ़ाना होगा.

2020 में जरूरी होंगे ये कदम

  • विनिवेश कीजिए
  • बैंकों को बचाइए
  • NBFC में सुधार

2020 में आम लोगों को संभल कर चलना होगा. फिजूलखर्जी से बचें और बचत के लिए एक्सपर्ट्स की राय लें. SIP या म्यूचुअल फंड में ही पैसे लगाएं तो बेहतर होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×