ADVERTISEMENTREMOVE AD

यमन में टूटे शीशों से इस तरह बयां होती है लोगों की दर्दनाक कहानी 

टूटे शीशे और बिखरा हुआ सामान बयां करती है जंग की दर्दनाक कहानी

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यमन में हवाई हमले के बाद टूटे हुए शीशे और बिखरा हुआ सामान लोगों के दर्द की दर्दनाक कहानी बयां करता है. लेकिन रोकाइआ अल वस्सी के लिए ये सारी चीजें शांति का संदेश हैं.

यमन के सना में अक्सर हवाई हमले होते रहते हैं. इस हमले के बाद रोकाइआ अल वस्सी नाम की एक महिला टूटे हुए शीशों के टुकड़ों को पहले इकट्टा करती है, फिर उन्हें रंग कर देती हैं. शीशों पर तरह-तरह के रंग से डिजाइन बना देती हैं, जिसके पीछे कुछ संदेश छिपा होता है.

0

कलाकार रोकाइआ अल वस्सी का कहना है, "मैं सिर्फ टूटे हुए शीशों को रंग कर उस पर जरूरी संदेश देकर उसे संजो कर रखना चाहती हूं."

मैं रंग कर अपने जख्मों को बयां करती हूं. ये सिर्फ शीशे के टुकड़े नहीं हैं बल्कि बहुत से परिवार हैं जिन्हें सुकून चाहिए. उनके परिवार को घर बनाने के लिए पैसे चाहिए. उनकी जरूरत बहुत मुश्किल से ही पूरी हो पाती है.
रोकाइआ अल वस्सी, कलाकार

रोकाइआ अल वस्सी को बचपन से ही ग्लास पेंटिंग में दिलचस्पी रही है. लेकिन जंग ने कला के प्रति लोगों का नजरिया बदल दिया है. उसके बाद रोकाइआ ने 'शांति का संदेश' प्रोजेक्ट शुरू किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×