ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट में ग्रोथ पर ध्यान, लेकिन उम्मीदें कुछ और थीं: नीलेश शाह

बजट 5 ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी की तरफ एक कदम? बता रहे हैं एनविजन कैपिटल के MD और CEO नीलेश शाह

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहीम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-2021 का बजट पेश कर दिया है. इस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं. कई चीजें सस्ती हुई हैं और कई चीजों के दाम बढ़े हैं. लेकिन एक्सपर्ट्स इस बजट को कैसे देखते हैं, ये समझने के लिए क्विंट ने एनविजन कैपिटल के MD और CEO नीलेश शाह से बात की है.

नीलेश शाह का कहना है कि ये ग्रोथ-ओरिएंटेड बजट है और इसके जरिए कंजम्प्शन बढ़ाने के साथ इकनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा देने की कोशिश की गई है.

सबसे बड़ी बात इसमें इनकम टैक्स रेट में बदलाव की हुई है. जिसमें टैक्स देने के बाद हाथ में ज्यादा पैसा देने की कोशिश की गई है. इससे कंजम्प्शन बढ़ेगा और ये पैसा लौट कर इकनॉमी में ही आएगा. शॉर्ट टर्म में इस बजट का आईडिया कंजम्प्शन के जरिए ग्रोथ को बढ़ाना है. वहीं, लॉन्ग टर्म में इसका आईडिया ग्रोथ को निवेश के जरिए बढ़ाने की कोशिश है.   
नीलेश शाह, एनविजन कैपिटल के MD और CEO

किन पहलुओं को बजट में नहीं छुआ गया?

नीलेश शाह का कहना है कि ऐसी उम्मीद थी कि बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) पर टैक्स हटा दिया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है. शाह ने कहा, "रियल एस्टेट सेक्टर बहुत दिक्कत में है. अगर कुछ इंसेंटिव दिया जाता, और वो भी खरीदारों को, तो इकनॉमी को भी फायदा पहुंचता." इन दो पहलुओं पर अगर ध्यान दिया जाता तो और भी अच्छा होता.

बजट 5 ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी की तरफ एक कदम?

नीलेश शाह कहते हैं कि ये बजट 5 ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी के सपने की तरफ बहुत जरूरी कदम है, क्योंकि भारत की इकनॉमी की बैकबोन कंजम्प्शन के जरिए ग्रोथ ही है और इस बजट में इस पर काफी ध्यान दिया गया है.

इंफ्रास्ट्रक्चर में 100 लाख करोड़ का निवेश 5 ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी हासिल करने के लिए बहुत अच्छा कदम है. इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए और कामों के साथ-साथ एक और अच्छा आईडिया है. वो ये कि सॉवरेन वेल्थ फंड को इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के लिए न्योता देना और निवेश पर टैक्स-फ्री रिटर्न का ऑफर देना.   
नीलेश शाह, एनविजन कैपिटल के MD और CEO

नीलेश शाह ने ग्रोथ के नजरिए से बजट को 10 में से 8 नंबर दिए. लेकिन उम्मीदों के नजरिए से शाह ने इसे 7 नंबर दिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×