ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलंदशहर में गोहत्या के आरोप में गिरफ्तार ये 3 नए लोग कौन हैं?

मूल एफआईआर में इनमें से किसी का नाम शामिल नहीं है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता, आशुतोष भारद्वाज

कैमरापर्सन: ऐश्वर्या एस अय्यर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलंदशहर में झड़प को लेकर की गई कार्रवाई में पुलिस ने 18 दिसंबर को नदीम, काला और रईस को गोहत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

हालांकि, मूल एफआईआर में इनमें से किसी का नाम शामिल नहीं है. वे कथित अपराध के लिए गिरफ्तार किए गए पहले आरोपियों में नहीं हैं. 3 दिसंबर की झड़पों के बाद, बजरंग दल नेता योगेश राज ने 7 मुसलमानों पर गोकशी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. उनकी शिकायत के आधार पर, 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन आरोपों की जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी गई और वे गिरफ्तारी के 16 दिन बाद रिहा कर दिए गए.

ये 3 आरोपी कौन हैं जिन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार किया है?

दिल्ली से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर, द क्विंट 3 लोगों काला, रईस और नदीम के परिवार से मिला. पुलिस ने बताया कि हालांकि, उनका नाम मूल प्राथमिकी में नहीं लिया गया था, लेकिन पुलिस की जांच में इन आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए गए हैं.

सबूतों में एक बंदूक और एक जिप्सी शामिल है जो नदीम के घर से बरामद की गई है.

बीते 3 दिसंबर को स्याना कोतवाली के चिंगरावठी इलाके में कथित गोकशी के बाद हुए बवाल में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और युवक सुमित की गोली लगने से मौत हो गई थी.

बवाल में भीड़ को जुटाने और अफवाह फैलाने का आरोप योगेश राज पर है. स्याना बवाल प्रकरण में 2 नामजद आरोपियों ने 2 जनवरी को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले में अब तक 13 नामजद समेत 32 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. जबकि काला, रईस और नदीम को गोकशी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस का कहना है कि उनके पास आरोपियों के खिलाफ सबूत हैं, जबकि परिवारों का कहना है कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है. अब सभी निगाहें आगे होने वाली सुनवाई पर होगी, जहां कोर्ट सबूतों पर विचार करेगी कि वे असल में दोषी हैं या निर्दोष.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×