ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज चैनलों पर प्रोपेगेंडा का खेल उल्टा पड़ सकता है: संतोष देसाई

मीडिया में प्रोपेगेंडा के मुद्दे पर खास बातचीत

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में मीडिया को लेकर बहस नई नहीं है. पहले के मुकाबले अब मीडिया में काफी बदलाव आ गया है. टीवी की बहसों से लेकर सोशल मीडिया तक आजाद आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है. अचानक मीडिया को लेकर बहस तेज हो गई है कि इतना बदलाव क्यों और कैसे आया. इसी मुद्दे को लेकर क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया ने बात की कंज्यूमर बिहेवियर, एडवरटाइजिंग और मीडिया एक्सपर्ट संतोष देसाई से.

लोकतंत्र में प्रोपेगेंडा की जगह नहीं

संतोष देसाई के मुताबिक, हर चैनल में पूर्वाग्रह हैं और गलतियां छिपाने की कोशिश की जाती है. बिना छानबीन और जांच के नतीजे पर पहुंचना गलत है.

अगर आपके पास वर्चस्व है तो प्रोपेगेंडा को चलाया जा सकता है. इस तरह से शायद नॉर्थ कोरिया में काम चल सकता है, लेकिन लोकतंत्र में प्रोपेगेंडा की जगह नहीं है.
संतोष देसाई, कंज्यूमर बिहेवियर, एडवरटाइजिंग और मीडिया एक्सपर्ट

दरअसल, संतोष देसाई ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ में लिखे अपने एक कॉलम में मीडिया के हालात की समीक्षा की है. नीरव मोदी घोटाले पर चैनलों ने जिस तरह की कवरेज की है, उसने देसाई को काफी हैरान किया. देसाई का मानना है कि बिना दांत का मीडिया, उन सरकारों तक के लिए फायदे का सौदा नहीं है जिनकी वकालत करने का वो दम भरता है.

मीडिया में नकारात्मकता क्यों बढ़ी?

क्विंट हिंदी के साथ खास बातचीत में संतोष देसाई ने बताया, “पिछले कुछ सालों में न्यूज चैनलों में काफी बदलाव आया है. पक्षपात पहले भी होता था और अब भी है लेकिन मौजूदा समय में प्रोपेगेंडा के तहत न्यूज दिखाई जा रही है.

बहुत आक्रामक होकर बात की जाती है, दूसरे को बैकफुट पर लाने की कोशिश होती है और ‘बाहुबली’ बन जाते हैं न्यूज चैनल.
संतोष देसाई, कंज्यूमर बिहेवियर, एडवरटाइजिंग और मीडिया एक्सपर्ट

‘फ्री स्पेस नहीं रहा सोशल मीडिया’

संतोष देसाई के मुताबिक, सोशल मीडिया का इस्तेमाल जोड़ने-तोड़ने के लिए किया जा सकता है. इस दौर में सोशल मीडिया में दूसरी आवाजें भी बुलंद हुई हैं. हर तरह की आवाज को प्लेटफॉर्म मिल रहा है. अब सभी पर कब्जा जमाना आसान नहीं रहा. लेकिन ये भी सच है कि सोशल मीडिया को मैनेज किया जा रहा है. अब सोशल मीडिया फ्री स्पेस नहीं रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×