ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव ट्रैकर 6: राहुल गांधी को SC का नोटिस और तीसरे फेज की वोटिंग

चुनावी खबरों का सटीक एनालिसिस संजय पुगलिया के साथ

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव ट्रैकर के छठे एपिसोड में हम एक बार फिर आपके सामने हैं, तो तैयार हो जाइए आज के चुनावी डोज के लिए.

0

राहुल गांधी को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट की अवमानना से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने ये नोटिस बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी की याचिका पर सुनवाई करते हुए भेजा. सुप्रीम कोर्ट में वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने ‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान पर सिर्फ खेद जताया है, माफी नहीं मांगी. अब 30 अप्रैल को राफेल के मूल मामले के साथ ही राहुल गांधी के इस बयान वाले मामले की भी सुनवाई होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीसरे फेज की वोटिंग

तीसरे फेज का चुनाव खत्म हो गया.अब तक के तीन फेज में जिन 302 सीटों पर वोट डाले गए वहां 2014 में BJP को सबसे ज्यादा सीटें मिली थीं. बड़ा सवाल ये है कि क्या बीजेपी गुजरात, महाराष्ट्र में अपना प्रदर्शन दोहरा पाएगी. यूपी में सब मान रहे हैं कि नुकसान होगा. लेकिन उस नुकसान का स्वरूप कैसा होगा ये देखना होगा. चुनाव में ऐसी लहर नहीं है कि लोग जम कर वोट करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रज्ञा ठाकुर के नॉमिनेशन में बवाल

भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने आज नामांकन दाखिल किया. प्रज्ञा जब नामांकन दाखिल करने गईं तो वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध के तौर पर काले झंडे दिखाए. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई कर दी.

वहीं दूसरी तरफ प्रज्ञा ठाकुर गोमूत्र से कैंसर ठीक होने वाले बयान को लेकर भी सुर्खियों में थी. लेकिन हमारी सहयोगी वेबसाइट https://fit.thequint.com/ ने खबर छापी की ये झूठा दावा है. आप इस खबर को नीचे दिए गए लिंक पर पूरा पढ़ सकते हैं.

पॉडकास्ट के लिए यहां क्लिक करें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×