छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि बीजेपी-RSS को महात्मा गांधी और उनके विचारों से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि गांधी की विचारधारा में बीजेपी का विश्वास नहीं है. अगर बीजेपी-RSS के कार्यकर्ता गोडसे मुर्दाबाद कहने लगेंगे तो साबित होगा कि वो गांधी को मानते हैं.
BJP-RSS,विहिप के लोग जिस दिन चौक चौराहों पर खड़े होकर गांधी जी के हत्यारे गोडसे के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाएंगे, अपने घरों से गोडसे के चित्र और मूर्तियां निकालकर फेंकेंगे उस दिन हम मान लेंगे वे गांधी का सम्मान करते हैं और हम मान लेंगे कि नरेंद्र मोदी जी गांधीवादी हो गए हैं.
बीजेपी की गलत नीतियों की वजह से आर्थिक सुस्ती: बघेल
इससे पहले 25 सितंबर को भूपेश बघेल ने देश की आर्थिक सुस्ती को लेकर बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण सुस्ती आई है. उनसे जब पूछा गया कि क्या वो छत्तीसगढ़ को आर्थिक सुस्ती से उबारने के लिए कोई योजना बना रहे हैं तो उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ में आर्थिक सुस्ती का कोई असर नहीं है."
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान से उनकी मुलकात के संबंध में उन्होंने बताया, "मैंने राज्य में धान की खरीद के मसले को लेकर उनसे मुलाकात की. मैंने केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ में 32 लाख टन धान खरीदने की मांग की है." बघेल ने बताया, "उन्होंने आश्वासन दिया है कि सरकार हमारी मांग पर विचार करेगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)