ADVERTISEMENTREMOVE AD

''2024 में 400 सीटों पर विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार संभव'': चिदंबरम EXCLUSIVE

पेगासस पर सरकार ने भले ही संसद में नहीं दिया जवाब, लेकिन 5 राज्य के चुनाव में जनता मांगेगी हिसाब

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

''अगर विपक्षी एकजुटता बनी रही तो 2024 के आम चुनाव में कम से कम 400 सीटों पर बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का एक संयुक्त उम्मीदवार उतारा जा सकता है. बाकी सीटों पर भले ही TRS, BJD जैसी पार्टियां साथ न आएं लेकिन वो बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगी.''

पेगासस मुद्दे (Pegasus Scandal) पर संसद का पूरा मॉनसून सत्र (Monsoon Session) धुल गया है. बिना किसी सार्थक बहस और चर्चा के सत्र खत्म हो गया और अहम मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाई. पेगासस जासूसी कांड और विपक्षी एकजुटता पर क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया ने पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से खास बातचीत की है.

0

पेगासस मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है और इस पर जानकारी न देने के पीछे केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दिया है. इस पर चिदंबरम ने कहा, "विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर जानकारी नहीं चाहता है. चुनाव आयुक्त, पत्रकारों और नेताओं की जासूसी होने का अंदेशा है तो हम जानना चाहते हैं क्या सरकार या उसकी किसी एजेंसी ने पेगासस स्पाईवेयर खरीदा था?"

सरकार SC में बंद लिफाफे में जवाब दे तो?

सरकार का इस मुद्दे पर 'राष्ट्रीय सुरक्षा' का हवाला देना ये संकेत देता है कि केंद्र सुप्रीम कोर्ट में सील कवर में अपना जवाब सौंप सकता है. पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने कहा कि दो साल पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने 'बंद लिफाफे' की प्रक्रिया पर नाराजगी जताई थी, इस बार पता नहीं क्या होगा.

चिदंबरम ने कहा, "सरकार को लगता है कि वो किसी भी चुनौती या संकट से आराम से निकल सकती है. अगर यही खुलासे किसी और सरकार में होते या किसी लोकतांत्रिक देश में होते तो सरकार गिर गई होती. यहां कुछ नहीं हुआ."

"भारत में मिडिल क्लास को प्रदर्शन करना चाहिए. जनमत ही सरकार को मजबूर कर सकता कि वो बताए पेगासस किसने खरीदा था. सरकार इसे हमेशा के लिए दबा नहीं सकती है."
पी चिदंबरम
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जासूसी कांड इतना बड़ा मुद्दा क्यों नहीं बन पाया?

पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि 'आजादी सबसे बड़ा अधिकार होता है लेकिन लोग अगर अपनी आजादी को कुचलने की स्वीकृति देंगे तो मैं क्या कह सकता हूं.'

"हम गरीब लोगों से प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते. उनके लिए हर दिन की रोजी-रोटी की दिक्कत है. लेकिन मिडिल क्लास का क्या? टीचर, वकील व्हाइट कालर जॉब करने वालों की चुप्पी हैरान करती है."
पी चिदंबरम
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त कमेटी की जांच सही है?

चिदंबरम ने कहा कि कमेटी में कौन है, सब कुछ इस पर निर्भर करता है और आखिर में कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजानिक करना ही होगा. उन्होंने कहा, "किसी भी कमेटी की रिपोर्ट को छुपाया नहीं जा सकता है. कभी भी लीक हो सकती है."

"हम जानना चाहेंगे कि कमेटी में कौन है और क्या कमेटी की रिपोर्ट सार्वजानिक होगी? मुझे लगता है सुप्रीम कोर्ट इन बातों को ध्यान रखेगा."
पी चिदंबरम
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉनसून सत्र का बहिष्कार कर क्या विपक्ष ने सरकार की मदद नहीं कर दी?

चिदंबरम ने बताया कि विपक्ष ने सरकार से कहा था वो पहले पेगासस, दूसरा कृषि कानून और फिर महंगाई पर चर्चा चाहता है और उसके बाद किसी बिल पर चर्चा होनी चाहिए.

"ये सरकार बेशर्म है. मंत्री कहते हैं हम चर्चा के लिए तैयार हैं तो शुरू करिए न चर्चा. पेगासस मुद्दे पर चर्चा शुरू करते न. चार-पांच घंटे लगते और मामला खत्म हो जाता. फिर कृषि कानून और महंगाई पर चर्चा करते. लेकिन सरकार कहती है हम बिल पास करेंगे."
पी चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, "बिना चर्चा के बिल पास कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को फटकार लगाई थी. चीफ जस्टिस ने पूछा था कि बिना चर्चा के बिल पास कराने का क्या मतलब है. एक बिल 1 मिनट में पास हो गया और सबसे लंबी बहस किसी बिल पर 39 मिनट तक चली."

चिदंबरम ने इसे 'शर्मनाक' बताया है और कहा कि ये 'चालबाजी से बिल पास कराना हुआ.'
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या विपक्ष असली मुकाबला कर पा रहा?

चिदंबरम का कहना है कि ये कहना गलत होगा कि विपक्ष मुकाबला नहीं कर रहा है. उन्होंने बताया, "20 सितंबर को देशभर में प्रदर्शन किया जाएगा. लोग दिल्ली में बैठकर दिल्ली के नजरिये से चीजों को देखते हैं. आप तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल जाइए, वहां काफी ज्यादा चर्चा है."

"असली कैंपेन पांच राज्यों के चुनाव के समय शुरू होगा. चुनाव के समय मुद्दों पर ज्यादा बहस होती है और सरकार को जवाब देना होगा."
पी चिदंबरम

चिदंबरम ने कहा, "विपक्षी एकता को हर सीट पर बीजेपी के खिलाफ एक उम्मीदवार में बदलना होगा. आने वाले राज्य चुनावों में विपक्ष ने संयुक्त उम्मीदवार उतारा तो नतीजे रोचक होंगे."

चिदंबरम ने ये अनुमान भी लगाया है कि 2024 के आम चुनाव में 400 सीटों विपक्ष संयुक्त रूप से लड़े, ये असंभव नहीं. विपक्ष में लीडर को लेकर मतभेदों के सवाल पर चिदंबरम बोले कि विपक्ष के तमाम बड़े लीडर देश के हालात, छिनती आजादी से परेशान हैं लिहाजा वो साथ चलने का कोई न कोई रास्ता निकाल लेंगे.

पढ़ें ये भी: हर्ष मारीवाला EXCLUSIVE: 'बेटा ही संभालेगा कंपनी, ये कल्चर बदलना होगा'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×