नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस की ‘जनवेदना' बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी उपाध्यक्ष ने कहा कि 2019 में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद ही ‘‘अच्छे दिन'' लौटेंगे.
बीजेपी और आरएसएस पर तीखा प्रहार करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ये लोगों में ‘‘भय'' का माहौल पैदा कर रहे हैं, साथ ही जोर दिया कि कांग्रेस इनकी विचारधारा को परास्त कर देगी और बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी. इसे दो विचारधाराओं के बीच का संघर्ष करार देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी का दर्शन लोगों को भयमुक्त होने को कहता है, जबकि बीजेपी का दर्शन लोगों में ‘भय' और ‘डर' पैदा करने वाला है.
राहुल ने कहा, ‘‘यह दो दर्शन के बीच की लड़ाई है. यह कोई नई लड़ाई नहीं है, यह हजारों वर्ष पुरानी है. कांग्रेस पार्टी का दर्शन कहता है कि भयभीत नहीं हों. दूसरा दर्शन कहता है कि भयभीत करो, डराओ. ''
कांग्रेस नेता ने कहा कि आप बीजेपी की नीतियों को देखें, उसका पूरा मकसद देश के लोगों को डराने का है. आतंकवाद, माओवाद, नोटबंदी से डराओ, मीडिया को डराओ. पिछले दो-तीन महीने में पूरे देश में ऐसा डर फैल गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)