ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: बारामूला में CRPF जवानों ने 14 साल की लड़की को डूबने से बचाया

सीआरपीएफ ने अपने जवानों की बहादुरी पर उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सीआरपीएफ जवानों ने एक 14 साल की लड़की को डूबने से बचाया. लड़की तेज बहाव में बह रही थी, तभी सीआरपीएफ जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में छलांग लगा दी और उसे डूबने से बचा लिया.

सीआरपीएफ ने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से इस घटना का वीडियो शेयर किया. 23 सेकंड का वीडियो शेयर करते हुए सीआरपीएफ ने लिखा- 176 बटालियन के कॉन्सटेबल एमजी नायडू और कॉन्सटेबल एन उपेंद्र ने 14 साल की बच्ची को नदी में डूबने से बचाया. बहादुर लोग दो बार नहीं सोचते और कूद जाते हैं. बेजोड़ वीरता और टीम भावना से कश्मीर में एक जान बचाई.

सीआरपीएफ ने अपने जवानों की बहादुरी पर उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया है.

सीआरपीएफ के इस बहादुरी की चारों तरफ तारीफ हो रही है. कवि कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा, “तुम्हारे दिल की चुभन भी जरूर कम होगी, किसी के पांव से कांटा निकाल कर देखो !”

सीआरपीएफ ने बारामूला की जिस लड़की को बचाया, उसका नाम नगीना है. जवानों ने लड़की को नदी से निकालने के बाद प्राथमिक उपचार के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×