मोहम्मद अखलाक को भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार देने के 10 महीने बाद उस पर और उसके परिवार पर एफआईआर दर्ज की गई. यह आदेश जिला अदालत ने गोहत्या के मामले में दिया. उन पर ये इल्जाम लगा कि उन्होंने अपने घर में गाय का मांस रखा है.
लेकिन इस केस पर और ज्यादा जानने के लिए द क्विंट पहुंचा दादरी के बिसाहड़ा गांव. हमने पाया कि जिन गवाहों के नाम इस एफआईआर में दर्ज हैं, वो अखलाक हत्या मामले में आरोपी भी हैं.
जल्द ही ये पूरी स्टोरी आ रही है सिर्फ द क्विंट पर.
वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)