छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए हमले के एक दिन बाद दूरदर्शन के एक क्रू मेंबर का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो हमले के दौरान रिकॉर्ड किया गया, जिसमें डीडी न्यूज में लाइट असिस्टेंट मोरमुकुट शर्मा नक्सलियों के हमले के बारे में बताते हैं और कहते हैं कि जिंदा बच गए तो गनीमत है.
वीडियो में गोलियों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं.
‘‘हम दंतेवाड़ा में इलेक्शन कवरेज के लिए आए हैं. हम पर हमला हो गया है. मुझे मौत दिख रही है लेकिन डर नहीं लग रहा. लेकिन मम्मी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और मुझे पता नहीं मैं जिंदा बचूंगा या नहीं.’’मोरमुकुट शर्मा, डीडी न्यूज
30 अक्टूबर को दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में डीडी के एक कैमरापर्सन सहित दो पुलिस कर्मी मारे गए थे. इस हमले में मोरमुकुट बच गए.
एएनआई से बात करते हुए शर्मा ने बताया, ''हमारी टीम गांव में उसके पहले इलेक्शन को कवर करने पहुंची थी. हम तीन बाइक पर थे. कैमरापर्सन आगे की बाइक पर बैठे थे. अचानक गोलियां चलीं और हम समझ गए कि नक्सलियों ने हमला कर दिया है.’’
अच्युता नंद साहू की मौत पर दुख जताते हुए मोरमुकुट ने कहा, ''वो सही मायने में असली प्रोफेशनल थे. वो डीडी के साथ पिछले 6-7 साल से जुड़े थे. हमने इस सब की उम्मीद नहीं की थी.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)