ADVERTISEMENTREMOVE AD

मां, पता नहीं बचूंगा या नहीं,दंतेवाड़ा हमले के दौरान DD क्रू मेंबर

30 अक्टूबर को नक्सली हमले में डीडी के एक कैमरापर्सन सहित दो पुलिस कर्मी मारे गए थे

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए हमले के एक दिन बाद दूरदर्शन के एक क्रू मेंबर का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो हमले के दौरान रिकॉर्ड किया गया, जिसमें डीडी न्यूज में लाइट असिस्टेंट मोरमुकुट शर्मा नक्सलियों के हमले के बारे में बताते हैं और कहते हैं कि जिंदा बच गए तो गनीमत है.

वीडियो में गोलियों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं.

‘‘हम दंतेवाड़ा में इलेक्शन कवरेज के लिए आए हैं. हम पर हमला हो गया है. मुझे मौत दिख रही है लेकिन डर नहीं लग रहा. लेकिन मम्मी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और मुझे पता नहीं मैं जिंदा बचूंगा या नहीं.’’
मोरमुकुट शर्मा, डीडी न्यूज

30 अक्टूबर को दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में डीडी के एक कैमरापर्सन सहित दो पुलिस कर्मी मारे गए थे. इस हमले में मोरमुकुट बच गए.

एएनआई से बात करते हुए शर्मा ने बताया, ''हमारी टीम गांव में उसके पहले इलेक्शन को कवर करने पहुंची थी. हम तीन बाइक पर थे. कैमरापर्सन आगे की बाइक पर बैठे थे. अचानक गोलियां चलीं और हम समझ गए कि नक्सलियों ने हमला कर दिया है.’’

अच्युता नंद साहू की मौत पर दुख जताते हुए मोरमुकुट ने कहा, ''वो सही मायने में असली प्रोफेशनल थे. वो डीडी के साथ पिछले 6-7 साल से जुड़े थे. हमने इस सब की उम्मीद नहीं की थी.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×