ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर छात्रों का प्रदर्शन

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुई हिंसा के विरोध में छात्र पुलिस मुख्यालय पर जुटे थे

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर रविवार को छात्रों और नेताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने 'दिल्ली पुलिस जामिया छोड़ो' के नारे लगाए. कई नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी पुलिस मुख्यालय के बाहर जुटे हुए थे.

देश की राजधानी में ऐसा हो रहा है. यूनिवर्सिटी के अंदर पुलिस घुसकर छात्रों को पीट रही है. छात्रों की बहुत बुरी तरह से पिटाई हुई है. पुरुष पुलिसकर्मियों ने छात्राओं की पिटाई की है. आज कॉलेज में घुसकर मार रहे हैं, कल घर में घुसकर मारेंगे.
छात्र

छात्रों का सवाल है कि अगर उनके साथ ही ऐसा होगा तो फिर कौन बचेगा.

मुख्यालय पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किए गए थे. आईटीओ से लक्ष्मीनगर की ओर जाने वाला विकास मार्ग बंद कर दिया गया था. जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुई हिंसा के विरोध में छात्र पुलिस मुख्यालय पर जुटे थे.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×