'सीता' का एक किरदार और तीन कलाकार, जिसमें से एक लड़का और दो लड़कियां. दिल्ली की रामलीलाओं में हमें कई सीता देखने को मिलीं. दशहरे के मौके पर, क्विंट ने दिल्ली की अलग-अलग रामलीलाओं में पहली बार सीता का किरदार निभाने वाले लोगों की बात.
टीवी एक्टर जो बनीं सीता
हमारा पहला स्टॉप था दिल्ली की मशहूर लव कुश रामलीला, जहां देबलीना चैटर्जी पहली बार 'सीता' का रोल निभा रही हैं.
"मुझे रावण का कैरेक्टर काफी मजेदार लगता है, लेकिन वो मेरी पर्सनैलिटी के साथ नहीं जाएगा. मैं किसी दिन कैकेयी का रोल करना पसंद करूंगी, क्योंकि मुझे उनका सफर काफी रोचक लगता है."देबलीना चैटर्जी, लव कुश रामलीला
कोलकाता में पली-बढ़ीं देबलीना टीवी और फिल्मों में काम करती हैं. उन्होंने 2011 में आई बंगाली फिल्म Ami Aadu से अपने एक्टिंग करियर की शुरआत की थी. उन्होंने 'सजदा तेरे प्यार में' और 'संकटमोचन बाहुबली हनुमान' जैसे टीवी सीरियलों में भी काम किया है.
एक लड़का जो बनता है सीता
हमें अगली 'सीता' मिली दिल्ली के द्वारका के पास एक छोटे से गांव उजवा में. यहां 10वीं में पढ़ने वाले सौरभ अहीरवार पहली बार सीता का किरदार निभाने जा रहे हैं. इस गांव की रामलीला की खास बात है कि यहां सभी किरदार गांव के पुरुष ही निभा रहे हैं.
"जब मैं पहली बार रिहर्सल देखने गया था, तो उम्मीद कर रहा था कि कोई रोल मिल जाए. उन्होंने मुझसे हंसने के लिए कहा, ताकि मुझे रावण की सेना में कोई किरदार मिल जाए. जब मैं ठीक से हंस नहीं पाया, तो उन्होंने कहा कि मैं सीता का रोल निभाऊंगा."सौरभ अहीरवार, उजवा रामलीला
सौरभ बताते हैं कि रामलीला में सिता का किरदार निभाने के लिए उनके दोस्त उनका मजाक बनाते हैं, लेकिन वो उनपर ध्यान नहीं देते. वो बड़े पर्दे पर एक्टिंग करने का ख्वाब रखते हैं.
एक मुस्लिम डांसर, जो बनती है सीता
हमारा आखिरी पड़ाव था दिल्ली के मंडी हाउस की रामलीला, जहां जामिया मिल्लिया इस्लामिया की एक लॉ स्टूडेंट, शिमरन जमान सीता का किरदार निभा रही हैं. श्रीराम भारतीय कला केंद्र रामलीला की 'सीता' शिमरन क्लासिकल डांसर हैं. इस रामलीला में वो क्लासिकल डांस सीखने आईं थीं. पिछले साल उन्होंने सूर्पनखा का रोल प्ले किया था और इस साल उन्हें सीता बनाया गया है.
"जब मैं स्टेज पर होती हूं और लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरा धर्म क्या है, तो मैं कहती हूं कि डांस मेरा धर्म है."शिमरन जमान, श्रीराम भारतीय कला केंद्र रामलीला
वो दूसरों को प्रेरित करने की इच्छा रखती है और डांस के अपने जुनून को पेशे में बदलना चाहती हैं. असल जिंदगी में ये सीता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और रील बनाना पसंद करती हैं.
कैमरापर्सन: अतहर राथर, शिव कुमार मौर्य और रिभु चैटर्जी
वीडियो एडिटर: प्रशांत चौहान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)