ADVERTISEMENTREMOVE AD

हादसे ने बदली पुलिस वाले की जिंदगी, बांटता है हेलमेट, गाता है रैप

पिछले 4 सालों से हैड कॉन्सटेबल जागरुकता फैलाने की मुहिम में जुटे हुए हैं

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्सटेबल संदीप शाही के रैप की खूब चर्चा हो रही है. ट्रैफिक पुलिस के इस सिपाही ने ट्रैफिक नियमों को फॉलो करने की जागरुकता फैलाने के लिए एक रैप बनाकर गया. रैप के बोल हैं- ‘हैलमेट नहीं लगाया तो तेरा टाइम आएगा.’

सिर्फ यही नहीं 37 साल के हेड कॉन्सटेबल संदीप शाही दिल्ली के लोगों को अपनी तनख्वाह के पैसों से लगातार हेलमेट बांटने का काम भी करते हैं. पिछले 4 सालों से हैड कॉन्सटेबल इस मुहिम में जुटे हुए हैं. अब संदीप का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

रैप में संदीप कहते हैं- ‘’हमसे न हो पाएगा, कौन बोला? सड़क की, सुरक्षा की, जीवन की रक्षा की, हेलमेट की, सीट बेल्ट के नियम अगर अपनाएगा, जीवन खुशहाल बन जाएगा. बात मेरी मान, सुरक्षा को जान। तेरा टाइम आएगा, जय हिंद, जय भारत.’’

‘हैलमेट नहीं लगाया तो तेरा टाइम आएगा.’

संदीप का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने फिल्म गली बॉय के रैप ‘अपना टाइम आएगा’ की तर्ज पर बनाया है. सोशल मीडिया पर मशहूर होते ट्रेंड्स का इस्तेमाल जागरुकता में करने का एक नया पैटर्न उभरकर आया है. देश भर के कई सारे शहरों की पुलिस आज कल इसी तरह के आकर्षक तरीकों से जागरुकता लाने की कोशिश करते रहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सड़क हादसे का शिकार हो चुकी हैं संदीप की पत्नी

संदीप शाही कुछ साल पहले सड़क हादसे में अपनी पत्नी को खो चुके हैं. संदीप के मुताबिक वो ऐसा 4 साल से कर रहे हैं. उनकी पत्नी 6 साल पहले हादसे का शिकार हो गई थीं, फिर उन्होंने तय किया कि वो अपनी जिंदगी ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता फैलाने में लगाएंगे.

शाही के इस रैप के वायरल होने के बाद लोगों ने उनके जागरुकता फैलाने के तरीके को काफी सराहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×